आजादी का जस्न मनायें आओ मिलकर हम और आप-लाल बिहारी लाल
नई दिल्ली। 69 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर लाल कला मंच,नई दिल्ली एवं
जनवादी नौजवान सभा की ओर से एक ओज कवि सम्मेलन का आयोजन का. जगदीश चंद्र शर्मा की
अध्यक्षता में मोलड़बंद स्कूल के पास अंबेडकर पार्क में संपन्न हुआ। अतिथि के रुप में डी.यू के प्रो. नील
गगन सिंह एवं अदीति दूबे थी।
कवि सम्मेलन का शुरुआत मंच के अध्यक्ष सोनू गुप्ता एंव समाजसेवी व कवि डा. सत्य प्रकाश पाठक के दीप प्रज्जवलन से हुआ। इसके बाद ग्रेटर नोयडा से पधारी डा. सीमा गुप्ता शारदा
कवि सम्मेलन का आगाज सरस्वति वंदना से किया। इशरार अहमद एवं जय प्रकाश गौतम ने –अपनी
ओज कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया। आकाश पागल ने तिरंगा को सलाम कहा तो ,अमृता रानी
ने भी आगे ओज कवितायें पढ़ी। रवि शंकर,कृपा शंकर तथा महेन्द्र प्रीतम ने कड़ी को
संभाला। संस्था के सचिव लाल बिहारी लाल ने कहा कि-
आजादी का जस्न मनायें आओ मिलकर हम और आप,इसे अछून बनाये आज आओं मिलकर
हम और आप। डा. सत्य प्रकाश पाठक ,सुरेश मिश्र अपराधी श्याम जी दूबे,ब्रजेश शर्मा,आर,एन.शर्मा ने भी
अपनी-अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया। डा. सीमा गुप्ता ने कहा कि-मुबारक हो ये प्यारा–सा दिन
साथियों,आज मस्ती में झूमों गाओं साथियो। मंच संचालन फरीदाबाद से पधारे कवि
शिव प्रभाकर ओझा ने किया औऱ कहा-तिरंगा मेरी जान है तिरंगा मेरी शान।जिस पर नाज
करें सारा हिन्दुस्तान।। समाजसेवी आत्मा राम पाचाल ने भी सभी को स्वतंत्रता
दिवस की हार्दिक बधाइयाँ दी। क्षेत्र के सैकड़ो गन्य मान्य लोग मौयूद थे उनमें
पी,एस भारती,मलखान सैफी,ललित शर्मा, पंकज वशिष्ठ,आर,एन, शर्मा,बेद प्रकाश जटिया
,काकेश महतो,पी.के गौतम,तुलसी दास शर्मा,पुनीत ओझा, भगत सिंह,हेश बच्छराज,आदी
मौयूद थे।
इस अवसर पर लाल कला मंच
एवं जनवादी नौजवान सभा की ओर से आयोजित निवंधत प्रतियोगिता शामिल बच्चों को
सम्मानित भी किया गया। अंत में संस्था के अध्यक्ष सोनू गुप्ता ने आये हुए सभी
कवियों एंव आगन्तुकों को 69 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें