सोमवार, 17 अगस्त 2015

लाल कला मंच एवं जनवादी नौजवान सभा ने धूम धाम से मनाया 69 वाँ स्वतंत्रता दिवस

 लाल कला मंच एवं जनवादी नौजवान सभा ने धूम धाम से मनाया 69  वें स्वतंत्रता  दिवस


आजादी का जस्न मनायें आओ मिलकर हम और आप-लाल बिहारी लाल

नई दिल्ली। 69 वें स्वतंत्रता  दिवस के शुभ अवसर पर लाल कला मंच,नई दिल्ली एवं जनवादी नौजवान सभा की ओर से एक ओज कवि सम्मेलन का आयोजन का. जगदीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में मोलड़बंद स्कूल के पास अंबेडकर पार्क में  संपन्न हुआ। अतिथि के रुप में डी.यू के प्रो. नील गगन सिंह एवं अदीति दूबे थी।
कवि सम्मेलन का शुरुआत मंच के अध्यक्ष सोनू गुप्ता  एंव समाजसेवी व कवि डा. सत्य प्रकाश पाठक  के दीप प्रज्जवलन से हुआ। इसके बाद  ग्रेटर नोयडा से पधारी डा. सीमा गुप्ता शारदा कवि सम्मेलन का आगाज सरस्वति वंदना से किया। इशरार अहमद एवं जय प्रकाश गौतम ने –अपनी ओज कविताओं से दर्शकों का मन मोह लिया।  आकाश पागल ने तिरंगा को सलाम कहा तो ,अमृता रानी ने भी आगे ओज कवितायें पढ़ी। रवि शंकर,कृपा शंकर तथा महेन्द्र प्रीतम ने कड़ी को संभाला। संस्था के सचिव लाल बिहारी लाल ने कहा  कि-
आजादी का जस्न मनायें आओ मिलकर हम और आप,इसे अछून बनाये आज आओं मिलकर हम और आप। डा. सत्य प्रकाश पाठक ,सुरेश मिश्र अपराधी  श्याम जी दूबे,ब्रजेश शर्मा,आर,एन.शर्मा ने भी अपनी-अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया। डा. सीमा गुप्ता  ने कहा कि-मुबारक हो ये प्यारा–सा दिन साथियों,आज मस्ती में झूमों गाओं साथियो। मंच संचालन फरीदाबाद से पधारे कवि शिव प्रभाकर ओझा ने किया औऱ कहा-तिरंगा मेरी जान है तिरंगा मेरी शान।जिस पर नाज करें सारा हिन्दुस्तान।। समाजसेवी आत्मा राम पाचाल ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाइयाँ दी। क्षेत्र के सैकड़ो गन्य मान्य लोग मौयूद थे उनमें पी,एस भारती,मलखान सैफी,ललित शर्मा, पंकज वशिष्ठ,आर,एन, शर्मा,बेद प्रकाश जटिया ,काकेश महतो,पी.के गौतम,तुलसी दास शर्मा,पुनीत ओझा, भगत सिंह,हेश बच्छराज,आदी मौयूद थे।
    इस अवसर पर लाल कला मंच एवं जनवादी नौजवान सभा की ओर से आयोजित निवंधत प्रतियोगिता शामिल बच्चों को सम्मानित भी किया गया। अंत में संस्था के अध्यक्ष सोनू गुप्ता ने आये हुए सभी कवियों एंव आगन्तुकों को 69 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद दिया।










स्वतंत्रता दिवस पर गोबिन्द राम आवान ने 5 गरीब एवं मेधावी छात्राओं के पढ़ाई का जिम्मा लिया

स्वतंत्रता दिवस पर गोबिन्द राम आवाना ने की मन की वात
+++++++++++++++++++++++++++
इस अवसर पर 5 गरीब एवं मेधावी छात्राओं के पढ़ाई का जिम्मा लिया
++++++++++++++++++++++++++++++++
लाल बिहारी लाल
नई दिल्ली। गोविन्द सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी एव दिल्ली प्रदेश भाजपा के कार्यकारणी के  सदस्य गोबिन्द राम अवाना ने 69 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने मन की वात की ।उन्होने अपने मन की वाताया जिसमें मुख्य रुप से समाज में जातिवाद के फैल रहे विष बेल पर चिंता जताई तथा कहा कि इस बिष को कम करने में हरेक आदमी अपने सच्चे मन से एक आदमी के समझाये और वो आगे एक आदमी के समझाये और वो फिर गे एक को आगे समझाये इस तरह एक कडी बन सकती है जिससें इस जहर की धार को कुंद किया जा सकता है। उस्थित उन्य लोगो ने भी अपने मन की वात खुलकर की जिसमें वाते सामने उभड़कर आई कि वोट के समय जाति का विष बेल काफी पनप जाता है पर यह समाज के लिए एक परंपरा बनते जा रहा है जिससे आज सामाजिक भाईचारा तार-तार हो रहा है।वही आतंकवाद की जड़े भी पनपने में सहयोग कर रहा है। अतः सबसे पहले देश होना चाहिये फिर अन्य।
      इस अवसर पर गोविन्द सेवार्थ ट्रस्ट के तहत गोविन्द राम ने अपने कनिष्ठ पुत्र प्रदीप अवाना के 28 वें जन्म दिन के अवसर पर पाँच गरीब एवं मेधावी बच्चियों को पढ़ाई लिखाई का खर्चा उठाने की घोषणा की जिस पर तेजी से चयन का काम चल रहा है। सभागार में उपस्थित लोगो ने प्रदीप अवाना को जन्म दिन की हार्दिक बधाईयां दी तथा सभी ने एक दुसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयाँ दी।
       इस अवसर पर क्षेत्र के कई प्रमुख बुद्दूजीवि उपस्थित थे उनमें सर्व श्री गोविन्द राम अवाना ,प्रदीप अवाना,बाबू भाई,धीर सिंह भाटी,आर.एन.सिंह,महेश सिंघला,जगबीर कश्यप,खुशी राम आवाना,संजय कुमार सिंङ ,शिव कुमार शर्मा,सियाराम यादव,राम सुरत यादव,धीर सिंह प्रधान सहित कई पत्रकार बंधु भी मौयूद थे।




मीठापुर चौक पर लाल कला मंच व जनवादी नौजवान सभा द्वारा झंडोतोलन

मीठापुर चौक पर झंडोतोलन
लाल बिहारी लाल
69 वें स्वतंत्रता  दिवस के शुभ अवसर पर लाल कला मंच,नई दिल्ली एवं जनवादी नौजवान सभा की ओर से मीठापुर चोक पर झंडोतोलन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लिया ।समाजसेवी का. जरदीश चंद्र शर्मा ,समाजसेवी एवं लाल कला मंच के सचिव लाल बिहारी लाल तथा जनवादी नौजवान सभा के प्रभारी ललित शर्मा तथा दक्षिणी दिल्ली के का. गोस्वामी ने संबोधित किया




रविवार, 16 अगस्त 2015

69 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लाल कला मंच ने काब्य गोष्ठी आयोजित किया

मेरा हिन्दुस्तान से रिश्ता जिस्म का जैसे जान से रिश्ता

लाल बिहारी लाल
नई दिल्ली। 69 वें स्वतंत्रता  दिवस के पूर्व संध्या पर लाल कला मंच,नई दिल्ली 
की ओर से एक ओज कव्य गोष्ठी का आयोजन सुरेश मिश्र अपराधी की 
अध्यक्षता में मोलड़बंद गांव में हुआ संपन्न हुआ।काव्य गोष्ठी की शुरुआत मंच के
अध्यक्ष सोनू गुप्ता एंव समाजसेवी गौरव बिन्दल के दीप प्रज्जवलन से हुआ। इसके बाद
इसे आगे बढ़ाया संस्था के संस्थापक सचिव लाल बिहारी लाल ने सरस्वति वंदना तथा




इशरार अहमद  ने अपनी कविताओं से। जय प्रकाश गौतम ने कहा- 
कभी तो याद हमको भी कर लो जमाने में।
नहीं पिछे हटे हम वतन पे जां लुटाने में।।
के.पी. सिंह कुंवर, आकाश पागल ने ओज कवितायें पढ़ी। उमर हनीफ ने 
कहा-
गुहर के वास्ते गहराईयाँ जरुरी है।
मिलेगा क्या तुम्हें साहिल खंगालने वाले।।
रवि शंकर,कृपा शंकर तथा महेन्द्र प्रीतम ने कड़ी को संभाला। लाल बिहारी 
लाल ने कहा कि-
मेरा हिन्दुस्तान से रिश्ता ।जिस्म का जैसे जान से रिश्ता।। सुरेश मिश्र 
अपराधी एवं गौरव बिन्दल ने भी अपनी-अपनी कविताओं से सबका मन मोह 
लिया। अंत में संस्था के अध्यक्ष सोनू गुप्ता ने आये हुए सभी कवियों एंव 
आगन्तुकों को 69 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ 
धन्यवाद दिया।

डीएमसी ने मनाया मीठापुर में धुमधाम से 69 वे स्वतंत्रता दिवस

DMC संस्था बदरपुर द्वारा 69 वे स्वतंत्रता दिवस काफी धुम धाम से मनाया गया।पहले झंडातोलन समाजसेवी आत्माराम पांचाल ने किया फिर संस्था के दर्जनों बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन भी किया गया तथा प्रतिभागी बच्चों को को सम्मानित भी किया गया। समाजसेवी लाल बिहारी लाल सहित क्षेत्र के विभिन्न समाजसोवियो ने भी इस अवसर पर पहूँच कर बच्चों का हौसला अफजाई किया तथा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये भी एक दूसरे को दी।




रविवार, 9 अगस्त 2015

भोजपुरी भाषा के संवैधानिक दर्जा दिआवे खातिर जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन सम्पन्न।


भोजपुरी भाषा के  संवैधानिक दर्जा दिआवे खातिर  जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन सम्पन्न।

लाल बिहारी लाल
दिल्ली।  6 अगस्त को भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु भोजपुरी जन जागरण अभियान, BHOJPURI LANGUAGE RECOGNITION MOVEMENT के तहत दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरना का आयोजित किया गया। धरना में देश भर से भोजपुरिया लोग शामिल हुए। धरना को संबोधित करते हुए डाँ. लालबाबु यादव ने बिहार चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए सभी दलों को भोजपुरी को संवैधानिक दर्जा तथा राज्य में दूसरी राज भाषा घोषित करने की मांग की। वहीं जय प्रकाश नारायण विश्वविदयालय के डीन व भोजपुरी के विभागाध्यक्ष प्रो डाँ. वीरेन्द्र नारायण यादव ने भोजपुरी को संवैधानिक दर्जा देने की मांग करते हुए यह बताया कि जय प्रकाश विश्व विद्यालय छपरा में एम ए भोजपुरी का कोर्स उनके तथा लालबाबु यादव जी के द्वारा लागु करने की बात कही गई।  मुजफ्फरपुर से आए बिहार यूनिवर्सिटी के भोजपुरी विभागाध्यक्ष डाँ जयकान्त सिंह ';जय'; ने चालिस सालों से चली आ रही इस लड़ाई को इस सरकार भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल कर समाप्त करने तथा भाषा का विकास करने की बात कही। देवरिया यूपी से आए जनार्दन सिंह ने कहा कि अगर भोजपुरी को संवैधानिक दर्जा नही मिलती तो सभी भोजपुरी भाषी सांसदों का घेराव किया जायेगा। पूर्वांचल एकता मंच के भाई शिवजी सिंह ने कहा कि हमलोग यह लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। सरकारें आती हैं वादा करती हैं और फिर वादाखिलाफी कर देती हैं। अब हम यह बरदाश्त नही करेंगे। लखनऊ से आये श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सरकार के वादाखिलाफी पर दुःख व्यक्त किया. वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री निर्मल कुमार सिंह ने सरकार को ललकारा कि हमारी धैर्य कि परीक्षा ना ले. भोजपुरी आन्दोलन से जुड़े भोजपुरी समाज के अध्यक्ष श्री अजीत दुबे ने भोजपुरी, राजस्थानी और भोटी भाषा को संवैधानिक दर्जा जल्द मिलेगी कह कर सबमे आशा का संचार किया. युवा भाजपा पदाधिकारी भाई चन्द्रशेखर राय, राजीव रंजन राय, संजय राय और संजय सिंह ने सभा को संवोधित किया


     महुआ प्लस क्रियेटिव कंसल्टेंट श्री मनोज भाउक ने अपनी बातों में भोजपुरी की पीड़ा बताई। भोजपुरी जन जागरण अभियान के महामंत्री श्री अभिषेक भोजपुरिया ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए भोजपुरी को संवैधानिक दर्जा देने की मांग करते हुए भोजपुरी लोक गीतों में बढ रहे अश्लीलता के लिए भोजपुरिया लोगों को विरोध करने तथा सेंसर बनाने की बात कही। रंग श्री से श्री महेन्द्र सिंह ने भी भोजपुरी के आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की। वहीं जमशेदपुर से आए राजेश भोजपुरिया तथा मनोकामना सिंह ';अजय'; ने सभी संस्था तथा भोजपुरी भाषी लोगों को एक जुट होकर लड़ाई लड़ कर उसका हक लेने की बात कही। भोजपुरी जन जागरण अभियान के सदस्यों ने प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को भोजपुरी को संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल करने के साथ 6 सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा गया ।
        इस धरना में शामिल अन्य वक्ताओं में पी राज सिंह, भाई बी के सिंह, विश्वनाथ शर्मा, देवेन्द्र कुमार, श्री कुलदीप श्रीवास्तव (सम्पादक भोजपुरी पंचायत), राजेश माँझी, राजीव उपाध्याय (भोजपुरी मैना), केशव मोहन पाण्डेय, राजीव रंजन राय, मनोज श्रीवास्तवा (भोजपुरी संसार), मनोज कुमार सिंह, पंकज कुमार (मध्यप्रदेश), प्रो० गुरुचरण सिंह, श्री श्यंदन सुमन तथा जे एन यू भोजपुरी मंच के कलाकारों ने अपने गायन से भोजपुरी का अलख जगाया। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी श्री संजय ऋतुराज ने किया और धन्यवाद ज्ञापन इस धरना के राष्ट्रीय संयोजक श्री संतोष पटेल ने किया। धरना में मोनोज कुमार सिन्हा, डिफेंडर के संपादक धनञ्जय कुमार सिंह, इमाम साहेब, अज़ीज़ी साहेब, राजेश कुमार, संजय बेनडिक्ट, डॉ मनोज कुमार, विनय कुमार, जीतेन्द्र यादव, जिंतेंद्र नारायण और कवि अनूप कटियार, तेज प्रताप नारायण आदि लोगों ने भाग लिया.

सचिव- लाल कला मंच,नई दिल्ली
फोन-09868163073


बुधवार, 5 अगस्त 2015

लाल कला मंच नें मुंशी प्रेमचंद की 135वीं जयंती काब्यगोष्ठी के रुप में मनाई

 लाल कला मंच नें मुंशी प्रेमचंद की जयंती काब्यगोष्ठी के रुप में  मनाई




नई दिल्ली। लाल कला मंच,नई दिल्ली की ओर से मुंशी प्रेमचंद की 135वीं जयंती  काब्यगोष्ठी के रुप में मीठापुर चौक पर  मनाई गई। कार्यक्रम का आगाज संस्था के सचिव लाल बिहारी लाल के सरस्वती वंदना-ऐसा माँ वर दे, विद्या के संग-संग, सुख समृद्धि से, सबको भर दे से हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  वरिष्ठ समाजसेवी का. जगदीशचंद्र शर्मा  ने किया । इसमें दिल्ली एवं फरीदाबाद के अनेक कवियो एवं साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। इनमें ,लाल बिहारी लाल, जय प्रकाश गौतम,शिव प्रभाकर ओझा,आकाश पागल ,के.पी. सिंह कूंवर , सुरेश मिश्र अपराधी.,मलखान सैफीसहित कई कवियों ने हिस्सा    लिया। लाल बिहारी लाल ने कहा की प्रेम चंद सरल तथा आम आदमी की भाषा में लिखा करते थे। आज भी उनकी रचनायें समाजिक परिवेश  में प्रासांगिक है। 
      इस अवसर पर क्षेत्र के कई गन्यमान्य भी मौयूद थे उनमें-लाल चंद्र प्रसाद, लोकनाथ शुक्ला, महेश बछराज, ललित शर्मा,,अशोक कुमार, रमेश गिरी,कृपाशंकर,रविशंकर आदी सहित दर्जनों लोगं ने कवियों के कविताओं का आनंद उठाया।, अंत में संस्था के अध्यक्ष सोनू गुप्ता ने  सभी कवियों एवं आगन्तुकों को धन्यवाद दिया। 

लाल बिहारी लाल
सचिव -लाल कलां मंच,नई दिल्ली
फोन 09868163073