सोमवार, 17 अगस्त 2015

मीठापुर चौक पर लाल कला मंच व जनवादी नौजवान सभा द्वारा झंडोतोलन

मीठापुर चौक पर झंडोतोलन
लाल बिहारी लाल
69 वें स्वतंत्रता  दिवस के शुभ अवसर पर लाल कला मंच,नई दिल्ली एवं जनवादी नौजवान सभा की ओर से मीठापुर चोक पर झंडोतोलन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लिया ।समाजसेवी का. जरदीश चंद्र शर्मा ,समाजसेवी एवं लाल कला मंच के सचिव लाल बिहारी लाल तथा जनवादी नौजवान सभा के प्रभारी ललित शर्मा तथा दक्षिणी दिल्ली के का. गोस्वामी ने संबोधित किया




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें