DMC संस्था बदरपुर द्वारा 69 वे स्वतंत्रता दिवस काफी धुम धाम से मनाया गया।पहले झंडातोलन समाजसेवी आत्माराम पांचाल ने किया फिर संस्था के दर्जनों बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन भी किया गया तथा प्रतिभागी बच्चों को को सम्मानित भी किया गया। समाजसेवी लाल बिहारी लाल सहित क्षेत्र के विभिन्न समाजसोवियो ने भी इस अवसर पर पहूँच कर बच्चों का हौसला अफजाई किया तथा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये भी एक दूसरे को दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें