शुक्रवार, 27 मार्च 2015

ओमनगर में सरदार पटेल कम्पयूटर केन्द्र खुला पहूँचें लाल बिहारी लाल

ओमनगर में सरदार पटेल कम्पयूटर केन्द्र खुला
पहूँचें लाल बिहारी लाल
बदरपुर।  ओम श्री साई मंडल(ओ.एस.एस.एम.) के अधीन बदरपुर के ओम नगर में सरदार बल्लवभाई पटेल  कम्पयूटर शिक्षण संस्थान का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी गोबिन्दराम आवाना एवं दुर्गा प्रसाद शर्मा ने संयुक्त रुप से किया। इस संस्था के डायरेक्टर रिंकू शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में गरीब बच्चों के लिए कम शुल्क पर शिक्षा उपलब्ध कराने की कोई संस्था नही है। इस कमी को दूर करने के लिए ही उन्होंने इस संस्थान को खोला है।दिल्ली सहित देश के विभिन्न इलाकों में इसकी अनेक शाखायें खोली जायेगी। फिलहाल इस संस्थान में  कम्पयूटर की बेसिक शिक्षा दी जायेगी ताकि बच्चों अपना रोजी-रोटी का जुगार आसानी से कर सके। यहाँ पर मात्र 777 रु. में तीन माह का कोर्स कराया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त कौशल जाँच(परीक्षा) भी होगी उसके उपरान्त दिल्ली सरकार से मान्य प्राप्त प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। गरीब बच्चों एवं कन्याओं के लिए बिशेष सुविधाये भी दी जा रही है।



 इस अवसर पर गोबिन्द राम आवाना,लाल बिहारी लाल,दूर्गा प्रसाद शर्मा, रीणा शर्मा,श्रेष्ठा देवी,दीपक भाई, सोनू गुप्ता,आशू, रवि प्रसाद,रवि यादव,विशाल ,बाबूल,संदीप,चाँद,शशांक,अनिल ,बंटी,संतोष जी ,जगबीर कश्यप सहित कई गन्य मान्य ब्यक्ति मौयूद थे। 

मंगलवार, 17 मार्च 2015

सन्नी-शिल्पी के प्रीतिभोज में आशीष देने पहूँचे समाजसेवी लाल बिहारी लाल

सन्नी-शिल्पी के प्रीतिभोज में आशीष देने पहूँचे समाजसेवी लाल बिहारी लाल
बदरपुर। दिल्ली प्रदेश काग्रेस कमेटी के मीठापुर ब्लाँक के अध्यक्ष पं. अशर्फी लाल प्रधान के ज्येष्ठ पुत्र सूरज कूलभूषण(सन्नी) की शादी बिहार के मुज्फरपुर निवासी कौशल किशोर पंडित की पुत्री कुमारी शिल्पी से 25 फरवरी 2015 को मुजफ्फरपुर,बिहार में समपन्न हुई।




     शादी के उपरान्त मीठापुर, नई दिल्ली में गोबिन्द बेंक्वेट हाल में एक शानदार प्रीतिभोज (रिशेप्सन)का आयोजन किया गया। इस प्रतिभोज में वर वधू को आशीर्वाद देने दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूडी, बदरपुर के विधायक नरायण दत शर्मा,समाजसेवी नरसिंह शाह,आत्माराम पांचाल,लाल बिहारी लाल, का.जगदीश चंद्र शर्मा ,राजेश कुमार पप्पी,शिब्बन नागर,रविन्द्र चौधरी आदि  सहित क्षेत्र के कई गन्यमान्य,समाजसेवी एवं पत्रकार मौयूद थे।  
प्रस्तुति-सोनू गुप्ता
फोन-9953113075

शुक्रवार, 13 मार्च 2015

आइये स्टिंग करें

आइये स्टिंग करें.......................
बंदना गुप्ता,नई दिल्ली।


  • भाई कोई काम धंधा नहीं है आजकल , बेरोजगार हूँ समझ नहीं आता क्या करूँ ?तो है न सबसे आसान काम जिसमे तुम्हारा कुछ नहीं जाता बस क्रेडिट तुम्हें मिल जाता है जीवन मज़े से गुजरने लगता है वो क्या बताइए जरा भाईजान यहाँ तो हालत पतली हो गयी है , जेब खाली है और बीवी ने भी घर में घुसने से मना कर दिया है जब तक जेब भर नहीं जातीतो भैये काहे चिंता करते हो , हम किस मर्ज़ की दवा हैं .हम तो वक्त देखकर चाल बदल लिया करते हैं , अब देखो मौसम स्टिंग का देखो कितना सुहाना है , तो आइये स्टिंग करें , लोग अपनों के ही स्टिंग कर रहे हैं और देखो तो कैसे छा रहे हैं टीवी चैनलों पर , अख़बारों में . सिर्फ जरूरत है एक बार स्टिंग करने की वो भी किसी नेता , अभिनेता की बस , तुम्हें प्यारे छाने से कोई नहीं रोक सकता . देखो टीवी वालों को तो अपनी टी आर पी बढाने को मसाला चाहिए फिर वो झूठा है या सच्चा उन्हें फर्क नहीं पड़ता क्योंकि देखने वाला तो सिर्फ वो ही चैनल देखता है जहाँ ऐसी मसालेदार खबर आती है . हर किसी को अपने से ज्यादा दुसरे की ज़िन्दगी में झाँकने की आदत होती है तो ये स्टिंग ऐसे मनोरोगियों के लिए दवा का काम करते हैं , घर बैठे उनका इलाज हो जाता है तो इसमें किसी के बाप का क्या जाता है फिर साथ में मनोरंजन का मनोरंजन . और सबसे बड़ी बात यदि इसमें कोई अपने आस पास का जानकार फंस जाता है तो फिर तो पूछो ही मत बन्दे की बल्ले बल्ले हो जाती है , हर तरफ खुद की इमानदारी के ढोल पीटते हुए उसकी बेईमानी के ऐसे परखच्चे उड़ाता है कि बेचारा स्वप्न में भी सिर्फ तुम्हें ही देखता है , देखो कहता था न साला रिश्वत लेता है , बिना रिश्वत लिए तो अपने बाप की तरफ भी नहीं थूकता तो और लोग तो क्या चीज हैं , कल तक सबको गाजर मूली की तरह काटता था न अब काटेगा साला जेल में गाजर मूली तब भाव समझ आएगा . देखो बाबू इसके लिए कोई ज्यादा मेहनत नहीं करनी सिर्फ एक ऐसी तकनीक से लैस चीज ले लो जिसके बिना तुम्हारा गुजारा भी न हो और कोई तुम्हें उसे बाहर ही छोड़कर आने को न कहे बस फिर देखो जिसे जब चाहे स्टिंग कर सकते हो और अपने काम निकलवा सकते हो फिर वो घर का हो बाहर का , पडोसी हो या रिश्तेदार .......यूं समझो प्यारे ये तो अंधे के हाथों बटेर लग गई .........तुम चाहो तो इससे सत्ता पलट सकते हो फिर तुम्हारे जीवन की छोटी मोटी समस्याएं तो हैं क्या चीज बस इतना ध्यान रखना अपने बच्चों को मत सिखाना वर्ना कहीं ऐसा न हो तुम कामवाली बाई को देख रहे हों या पड़ोसन से नैन मटक्का कर रहे हों या सेक्रेटरी के साथ डेट पर हों और तुम ही हो जाओ स्टिंग के शिकार ........फिर मत कहना स्टिंग है बेकार , ये तो झूठी स्टिंग है , ये तो फेक है , इसमें मैं नहीं मेरे जैसा दिखने वाला कोई और है क्योंकि प्यारे जिसे एक बार स्टिंग का चस्का लग जाता है तो बहुत सी बार शिकारी भी शिकार हो जाता है इसलिए अपने बचाव के सारे उपाय करने के बाद स्टिंग के क्षेत्र में कदम रखना वर्ना अभिमन्यु का चक्रव्यूह में फंसकर मरना निश्चित है इस सबक को हमेशा याद रखना और जय हो स्टिंग देवता कह स्टिंग के क्षेत्र में कदम रखना . अब जाओ प्यारे ....सामने से हमारी महबूबा तशरीफ ला रही हैं तुम्हें देख बेवजह हिचक जायेंगी और आगे निकल जायेंगी और हमारा तो दिन ही पनौती की भेंट चढ़ जाएगा वैसे ही सुबह सुबह पनौती की शक्ल ही तो देखकर आया हूँ शायद अब थोडा सुकून मिले आहा क्या जोरदार उपाय बताया है .......जय हो स्टिंग देवता बचकर रहना मियां क्योंकि सोचता हूँ तुम से ही कारोबार शुरू करता हूँ क्योंकि जेब खाली है और शाम को बीवी के लिए डोमिनोज से पिज़्ज़ा खिलाने की फरमाइश भी पूरी करनी है .........क्या ख्याल है ?

     प्रस्तुति- लाल बिहारी गुप्ता लाल, 
 सचिव-लाल कला मंच
फोन-9868163073/7503599161


बुधवार, 11 मार्च 2015

मीठापुर में भोजपुरी जागृति संघ ने मनाया भब्य होली मिलन समारोह

मीठापुर में भोजपुरी जागृति संघ ने मनाया भब्य होली मिलन समारोह
   नरसिंह साह ने सामाजिक भाईचारा बढाने पर दिया जोर
सोनू गुप्ता।



बदरपुर। भोजपुरी जागृति संघ मीठापुर के सौजन्य से एक भब्य होली मिलन समारोह का आयोजन मीठापुर टंकी रोड पर किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि मथुरा से पधारे परम पूज्य बिमल चैतन्य जी महाराज थे। इस समारोह में मथुरा से पधारे रंग कर्मियो ने रास लीला एवं होली पर काफी नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया वही हरियाणा से पधारे लोक ग्रुप ने भी अपने-अपने अंदाज में होली गीतों का प्रस्तुति  दिया।

  भोजपुरी की लोक गायिका अंजू आर्य एवं स्मिता सिंह ने भी एक से बढकर एक लोक गीतों के साथ साथ होली गीतो के प्रस्तुति द्वारा  दर्शकों का मनमोह लिया। इस समारोह के संयोजक भाई नरसिंह शाह थे। इस समारोह में  श्यामल किशोर सिंह , एकनाथ सिंह ,प्यारे मोहन  श्रीवास्तव, मुकेश भारद्वाद, लाल बिहारी लाल,विजय प्रकाश , ददन कुमार, मुकेश सिंह,एस,एस. तिवारी, नरेन्द्र बहादूर,राम नाथ शर्मा, सोनू गुप्ता,  आदी सहित क्षेत्र के हजारों बदरपुर,मीठापुर, मोलडबंद एवं जैतपुर वार्ड के कई गन्य मान्य मौयूद थे। अन्त में संस्था के अध्यक्ष नरसिंह शाह ने आये हुए सभी आगन्तुकों का हार्दिक धन्यवाद दिया तथा कहा कि समाज में आज आपसी भाईचारा बढाने की काफी जरुरत है और यह कार्यक्रम भी इसी के तहत आयोजित की गई है।
     प्रस्तुति
 लाल बिहारी गुप्ता लाल, 
 सचिव-लाल कला मंच
फोन-9868163073/7503599161

उद्योग भवन (नई दिल्ली) पार्क में बसंत का आनंद उठाते हुए लेखक लाल बिहारी लाल




रविवार, 1 मार्च 2015

लाल कला मंच (रजि.) ने मनाया होली पर रंग-अबीर उत्सव 2015

बदरपुर में होली पर कवियो की चौपाल ने बिखेडा रंग-गुलाल
बदरपुर में होली पर कवियो की चौपाल ने बिखेडा रंग- गुलाल
         लाल कला मंच (रजि.) ने मनाया होली पर रंग-अबीर उत्सव  


नई दिल्लीःलाल कला,सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच(रजि.) द्वारा सामाजिक भाईचारे का पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक सरस काव्य गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मिला जुला रुप  रंग अबीर उत्सव-2015(काव्य गोष्टी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम) का आयोजन अल्फा शैक्षणिक संस्थान,मीठापुर के प्रांगण में वरिष्ठ सामाजसेवी का. जगदीश चंद्र शर्मा  अध्यक्षता में समपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि समाजसेवी नरसिंह शाह एवं कामरेड जगदीश चंद्र शर्मा ने दीप जलाकर किया। इसके बाद लाल बिहारी लाल के सरस्वती वंदना-ऐसा माँ वर दे/विद्या के संग-संग/सुख समृद्धि से सबको भर दे, से शुरु हुआ। कार्यक्रम के अतिथि के रुप में कामरेड जगदीश चंद्र शर्मासमाजसेवी रनसिंह शाह थे। इस कार्यक्रम का संयोजन दिल्ली रत्न श्री लाल बिहारी लाल का था तथा संचालन वरिष्ठ साहित्यकार शिव प्रभाकर ओझा ने किया। इस अवसर दिल्ली से देश के जाने माने  पर्यावरणविद् बिनय कंसल जी के पर्यावरण प्रहरी तथ सुप्रसिद्ध लेखिका पूर्णिमा अग्रवाल को पर्यावरण प्रेमी सम्मान से इनके पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उक्त अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मीडिया पार्टनर हिन्दी दैनिक हमारा मैट्रो एवं पुरबिया समाचार के रुप में सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में स्थानीय विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दर्जनों कवियों ने भी इस समारोह मे भाग लिया जिसमें-राकेश महतोंरवि शंकरकृपा शंकर,के.पी. सिंह,दिवाकर मिश्रालाल बिहारी लाल ने कहा-
              होली होली की तरह मिल के मनायें संग।
              जतन करें मिज जूल के बिखरे खुशी के रंग।।

इसके अलावें-बिजय प्रकाश ,ददन कुमार ,डा. आर .पी. सिंह(बैद्य जी),राजेश कुमार,,भवानी शंकर शुक्ला,,जय प्रकाश गौतम,आकाश पागल,सुरेश मिश्र अपराधी, गोपाल वर्मा,राहूल दूबे,गिरीश मिश्रा, संजय कुमार मिश्रा,मुरारी कुमार,मनोज सिंह,मलखान सैफी ,पी,एस.भारती,उमेश चंद्र,एस.पी.शर्मा,ललित शर्मा,महेश बच्छराज,ओ.पी.मिश्रा,ओम प्रकाश अग्रवाल, हिन्दी दैनिक हमारा मैट्रो के दिल्ली ब्यूरो चीफ नीरज पाण्डेय  सहित अनेक गन्य-मान्य ब्यक्ति मैयूद थे। अन्त में संस्था के अध्यक्ष श्रीमती सोनू गुप्ता ने कवियों, अतिथियों एवं विभिन्न स्कूल से आये हुए बच्चों सहित शिक्षको को धन्यवाद दिया।  
     प्रस्तुति
 लाल बिहारी गुप्ता लाल, 
 सचिव-लाल कला मंच
फोन-9868163073/7503599161