सन्नी-शिल्पी के प्रीतिभोज में आशीष देने पहूँचे समाजसेवी लाल बिहारी लाल
बदरपुर। दिल्ली प्रदेश काग्रेस कमेटी के मीठापुर ब्लाँक के अध्यक्ष पं. अशर्फी
लाल प्रधान के ज्येष्ठ पुत्र सूरज कूलभूषण(सन्नी) की शादी बिहार के मुज्फरपुर
निवासी कौशल किशोर पंडित की पुत्री कुमारी शिल्पी से 25 फरवरी 2015 को
मुजफ्फरपुर,बिहार में समपन्न हुई।
शादी के उपरान्त मीठापुर, नई
दिल्ली में गोबिन्द बेंक्वेट हाल में एक शानदार प्रीतिभोज (रिशेप्सन)का आयोजन किया
गया। इस प्रतिभोज में वर वधू को आशीर्वाद देने दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूडी,
बदरपुर के विधायक नरायण दत शर्मा,समाजसेवी नरसिंह शाह,आत्माराम पांचाल,लाल बिहारी
लाल, का.जगदीश चंद्र शर्मा ,राजेश कुमार पप्पी,शिब्बन नागर,रविन्द्र चौधरी आदि सहित क्षेत्र के कई गन्यमान्य,समाजसेवी एवं
पत्रकार मौयूद थे।
प्रस्तुति-सोनू गुप्ता
फोन-9953113075
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें