मीठापुर में भोजपुरी जागृति संघ ने मनाया भब्य होली मिलन समारोह
नरसिंह साह ने सामाजिक भाईचारा
बढाने पर दिया जोर
सोनू गुप्ता।
बदरपुर। भोजपुरी जागृति संघ मीठापुर के सौजन्य से एक भब्य होली मिलन समारोह का
आयोजन मीठापुर टंकी रोड पर किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि मथुरा से पधारे परम
पूज्य बिमल चैतन्य जी महाराज थे। इस समारोह में मथुरा से पधारे रंग कर्मियो ने रास
लीला एवं होली पर काफी नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया वही हरियाणा से पधारे लोक ग्रुप
ने भी अपने-अपने अंदाज में होली गीतों का प्रस्तुति दिया।
भोजपुरी की लोक गायिका अंजू आर्य एवं
स्मिता सिंह ने भी एक से बढकर एक लोक गीतों के साथ साथ होली गीतो के प्रस्तुति
द्वारा दर्शकों का मनमोह लिया। इस समारोह
के संयोजक भाई नरसिंह शाह थे। इस समारोह में
श्यामल किशोर सिंह , एकनाथ सिंह ,प्यारे मोहन श्रीवास्तव, मुकेश भारद्वाद, लाल बिहारी
लाल,विजय प्रकाश , ददन कुमार, मुकेश सिंह,एस,एस. तिवारी, नरेन्द्र बहादूर,राम नाथ
शर्मा, सोनू गुप्ता, आदी सहित क्षेत्र के
हजारों बदरपुर,मीठापुर, मोलडबंद एवं जैतपुर वार्ड के कई गन्य मान्य मौयूद थे। अन्त
में संस्था के अध्यक्ष नरसिंह शाह ने आये हुए सभी आगन्तुकों का हार्दिक धन्यवाद
दिया तथा कहा कि समाज में आज आपसी भाईचारा बढाने की काफी जरुरत है और यह कार्यक्रम
भी इसी के तहत आयोजित की गई है।
प्रस्तुति
लाल बिहारी गुप्ता लाल,
सचिव-लाल
कला मंच
फोन-9868163073/7503599161
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें