रविवार, 25 अक्तूबर 2015

वाणिज्य एंव उद्योग मंत्रालय द्वारा आयोजित हिन्दी पखवाड़ा में लाल बिहारी गुप्ता लाल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय  के औद्योगि नीति संवर्धन विभाग द्वारा आयोजित हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में  लाल बिहारी गुप्ता लाल  अपने सहयोगियों के साथ।









मंगलवार, 13 अक्तूबर 2015

लाल कला मंच का 12 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

बिहारी लाल का 42 वां जन्मोत्सव भी मनाया गया  

सोनू गुप्ता।
नई दिल्ली। समाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रिय संस्था लाल कला मंच का 12वाँ स्थापना दिवस मीठापुर चौक पर धूमधाम से डा.के.के तिवारी की अध्यक्षता एवं हमरा पूर्वाच्ल सा.पत्रिका के संपादक रमाधार पांडे के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव पर्यावरण प्रेमी एवं दिल्ली रत्न लाल बिहारी लाल का 42 वाँ जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दिल्ली के कई कवियों सहित, कई पत्रकार एवं नेता इन्हें जन्म दिन की बधाई देने पहूँचे उनमें फरीदाबाद से शिव प्रभाकर ओझा,दिवाकर मिश्रा,गिरीश मिश्रा नोयडा से वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार अग्रवाल ,संतोष तिवारी,लक्ष्मी नगर से नीरज पांडे,दिल्ली से मा. गिरीराज शर्मा ने लाल बिहारी लाल के लगन के देख कर  कहा-कुछ किया कर कुछ किया फार पजामा सिया कर ,उमर हनीफ, राकेश कन्नौजी, के.,पी.,सिंह, नेताओं में का.जगदीश चंद्र शर्मा,मलखान सैफी,विजय प्रकाश, प्रेम कुमार गौतम, नान्हें प्रसाद,लोकनाथ शुक्ला, भगत सिंह आदी क्षेत्र के कई गन्यमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कवियों ने अपनी-अपनी कविता लाल बिहारी लाल के उपर सुनाया।सबसे ज्यादा बाहाबही सुरेश मिश्र अपराधी की कविता पर रही-        
                करे समाज सेवा नित्य पर्यावरण का रखे ख्याल।
              क्षेत्र में अजब मिशाल,युग-युग जीयो बिहारी लाल।।








   का. जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा- कि लाल बिहारी लाल लाल कला मंच के तहत क्षेत्र के नवोदित बच्चों को रंग अबीर उत्सव के माध्यम से मंच प्रदान करते हैरामाधार पांडे ने कहा कि लाल कला मंच एवं लाल बिहारी लाल दोनों के कार्य़ सराहनीय है।  अध्यक्षीय वक्तब्य में डा. तिवारी ने कहा कि लाल कला मंच पिढले 12 सालों से साहित्य ,पर्यावरण एवं संस्कृति के क्षेत्र में बदरपुर ही नही बल्कि दिल्ली में काफी जानी-मानी संस्था है औऱ अपने क्षेत्र में काफी काम कर रही है। लाल बिहारी लाल भी सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में अपना नाम दिल्ली ही नही बल्कि ए.सी.आर में भी काफी जना पहचाना नाम है। लाल बिहारी लाल ने कहा कि आप लोगो का स्नेह एंव प्यार मिलता रहा तो यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। अन्त में संस्था के अध्यक्ष सोनू गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों,कवियो एं अय सभी को हार्दिक धन्यवाद दिया।