सोमवार, 21 मार्च 2016

लाल बिहारी लाल को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

आंचलिक समाचार पत्रों की लोकतंत्र में भूमिका "पर परिचर्चा आयोजित
+++++
लाल बिहारी लाल एवं संजय कुमार गिरि पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित 
++++++++++++++++++++++++++++++
लाल बिहारी लाल
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से प्रकाशित हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र हमारा पूर्वांचल के 2 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर गांधी शांति प्रतिष्ठान में एक साहित्यिक परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार पद्दमश्री रामबहादुर राय की अध्यक्षता में किया गया।
     इस कार्यक्रम कि शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के बाद माँ शारदे की वंदना साहित्यकार शिव प्रभाकर ओझा के मधुर कंठ द्वारा की गई । इस परिचर्चा का विषय था- "आंचलिक समाचार पत्रों की लोकतंत्र में भूमिका " । इसकी शुरुआत प्रो. पी.एन. पाठक ने किया औऱ कहा कि अब राष्ट्रीय समाचार पत्र भी आंचलिक संस्करण निकालने लगे है ऐसे में आंचलिक पत्रों की महता काफी बढ़ रही है। वही प्रो. एवम् आर्थिक मुद्दों के व्यंगकार आलोक पौरानिक ने कहा कि समाचार पत्रों में सूचना ,मनोरंजन एवं ज्ञान का समावेश आंचलिक पत्र पत्रिकाओ में काफी प्रचूर मात्रा में देखा जा सकता है जो समाज एवं देश निर्माण में इनका अपना अलग महत्व है। प्रो. अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि जिस तरह मंदिर में हैलोजन के बजाये दीये का महत्व है इसी तरह लोक तंत्र में आंचलिक समाचार पत्रों की भूमिका है। जे.एन.यू. के प्रोफेसर आनंद कुमार ने कहा कि हमारा पूर्वांचल को सजग प्रहरी बनना होगा और जिसका कोई नही सूने उसकी आवाज बनना होगा तभी आंचलिक पत्रो की सार्थकता सिद्ध हो पायेगी। वरिष्ठ पत्रककार एवं राज्य सभा टी.वी. चैनल के राष्ट्रीय ब्यूरो अरविन्द कुमार सिंह ने भी आंचलिकता पर बल दिया।




   इस अवसर पर हमारा पूर्वांचल की ओर से कुछ लेखकों एवं पदाधिकारियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। जिसमें दिल्ली ब्यूरो –लाल बिहारी लाल, गुड़गांव ब्यूरो संजय गिरि, गीता सिंह,पटना से चंदन कुमार,संतोष पटेल, जय शंकर दिवेदी,अंजनी कुमार तिवारी ,सौरभ वर्मा आदी को  पद्दमश्री रामबहादुर राय( पद्मश्री से अलंकारित भारतीय पत्रकारिता के पुरोधा यथावत के संपादक) के कर कमलो द्वारा साहित्यिक योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पगुच्छ ,देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्षीय भाषण में प्रो. राम बहादुर राय ने कहा कि खबरो का चयन ठीक से करे तभी समाज का निर्माण हो सकता है हर अखबार अपने आप में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय होता है  साथ ही साथ सभी राष्ट्रीय समाचार पत्र आज आंचलिक संस्करण निकाल रहे है अपने पाठको को ध्यान में रखकर यह खुशी की वात है । इससे लोकतंत्र अवश्य ही मजबूत होगा। कार्यक्रम का संचालन प्रो.सुधीर के रिन्टन ने किया।  इस अवसर पर भवानी शंकर शुक्ल,जीतेन्द्र तिवारी, प्रो. हवलदार शास्त्री सहित कई गन्य मान्य मौयूद थे। हमारा पूर्वांचल के मुख्य संपादक रामाधार पाण्डेय ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया औऱ सभी गन्य मान्य ब्यक्तियों का हार्दिक धन्यवाद दिया।
* सचिव-लाल कला मंच,नई दिल्ली
फोन 9868163073/7042663073


लाल कला मंच ने मनाया रंग अबीर उत्सव 2016

संजय गिरी को मिला मूर्ख महाधिराज का सम्मान
लाल बिहारी लाल
नई दिल्लीIलाल कला,सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच(रजि.) द्वारा सामाजिक भाईचारे का पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक सरस काव्य गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मिला जुला रुप  रंग अबीर उत्सव-2016(काव्य गोष्टी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम) का आयोजन मोलड़बंद,बदरपुर  में वरिष्ठ लेखक एवं भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी श्री रामकिशोर उपाध्याय   की  अध्यक्षता में समपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी  का. जगदीश चंद्र शर्मा गौरव बिन्दल, सोनू गुप्ता(संस्था के अध्यक्ष) ,राजेन्द्र अग्रवाल आदि ने दीप जलाकर किया। इसके बाद संस्था के सचिव लाल बिहारी लाल के सरस्वती वंदना-ऐसा माँ वर दे/विद्या के संग-संग/सुख समृद्धि से सबको भर दे, से शुरु हुआ। कार्यक्रम के अतिथि के रुप में प्रो. हवलदार शास्त्री थे। इस कार्यक्रम का संयोजन दिल्ली रत्न श्री लाल बिहारी लाल का था तथा संचालन फरीदाबाद से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार शिव प्रभाकर ओझा ने किया। इस अवसर पर लाल कला मंच द्वारा पहली दफा इस वर्ष(2016)का मुर्ख महाराज का ताज संजय गिरी के अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
     इस अवसर पर कवियों के रुप में अपनी कविता का पाठ करते हुए पुष्प लता ने कहा कि-पान ,गुलाल आबीर ले फगुनी चली ब्यार।बैर सभी हम भूलकर आओं बांटे प्याऱ। । इसे आगे बढाया महेन्द्र प्रीतम,आकाश पागल,जय प्रकाश गौतम एवं निष्पक्ष बुलंदशहरी ने। पूर्वी दिल्ली से पधारे कवि निर्देश शर्मा ने हास्य एवं बयंग्य में होली की बाते करते हुए श्रोताओं से खूब वाहावही लूटी। और कहाकि
हाथ  बस इतना लगाये हाथ थक जाने के बाद ।ये दवा खाने से पहले ये दवा खाने के बाद।। वही ओम प्रकाश शुक्ला ने कहा कि
 मन अधीर विरहन भई,पिया बसे परदेश।
 बिन उनके नहीं भा रही फागुन का संदेश।।
इश कड़ी  को औऱ फऱवान चढाया मन्जू वशिष्ठ, अकेला इलाहाबादी तथा डा. सत्य प्रकाश पाठक ने।संस्था के सचिव लाल बिहारी लाल ने देश दुनिया की बिगड़ते पर्यावरण पर कहा कि आव आज धरा बचावल जाव ।पेड़ जगे जगे लगावल जाव।। वही मुर्ख महाराज संजय गिरी ने कहा कि चलते जो आग पर है ,वो डरते कभी नहीं।दुश्मन के सामने भी वो भुकते कभी नहीं।
राम किशोऱ उपाध्याय जी ने अपने अध्यक्षीय वक्तब्य में कहा कि लेखक एवं कवि को समाजिक परिवेश में ढ़लकर उनके दर्द को समझ के ही रचना करनी चाहिये तभी वोरतना कालजयी हो सकती है।।
   इश अवसर पर क्षेत्र के कई गन्यमान्य मौयूद थे उनमें बदरपुर रंजिडेट वेलफेयर एसो. के अध्यक्ष के.के .सिंह,राजीव गांधी फैन्स एसो. के बदरपुर के अध्यक्ष सुभाष यादव,डा. क.के. तिवारी ,डा. आर. कान्त,पत्रकार नीरज पांडे।उर्मिला मिश्रा,जी.एस. चौहान, ओ.पी .मिश्रा, एक कदम एकता की ओर से दीपेश कुमार रा. जनशक्ति से आलोक सिन्हा एवं अलका शर्मा  आदी मौयूद थे। अंत में संस्था के अध्यक्ष सोनू गुप्ता ने सभी कनियो एवं आयो हुए गन्यमान्यों का हार्दिक धन्यवाद दिया।





गुरुवार, 10 मार्च 2016

मीठापुर में गरीब कन्याओं की शादी गोविंद राम ने धुमधाम से कराया


गोविन्दम सेवार्थ ट्रस्ट का 8वाँ आयोजन 
लाल बिहारी लाल
बदरपुर।  मीठापुर के समाजसेवी गोविन्दराम की ओर से हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गरीब कन्याओं का विवाहोत्सव 10 मार्च 2016 को मीठापुर के गोविंद बेंक्वेट हाल में धुमधाम से आयोजित की गई।  इस आयोजन में दो जोड़ी वर-वधुओं का विवाह समपन्न हुआ। आयुष्मती कुमारी रेणू सुपुत्री ब्रम्ह प्रकाश का विवाह चिरंजीवी अक्षय के साथ तथा आयुषमती कुमारी कोमल सुपुत्री लक्ष्मण का विवाह चिरंजीवी प्रकाश के साथ धुमधाम से समपन्न हुआ। इन दोनो वर-वधुओं के शादी का खर्चा गोविन्द सेवार्थ ट्रस्ट द्वारा वहन किया गया। जिसमें वर-पधु पक्ष को घोड़ी,बाजा, ,पंडाल, वेदी, जयमाल,वस्त्र सोने एवं चाँदी के तीन-तीन जेवर ,घरेलू वर्तन,पंखा,कुलर,कुर्सी,टेबुल,बेड,सिलाईमशीन एवं अन्य उपयोगी समान आदी भेंट की गई। इसके अलावे भोजना की भी ब्यवस्था थी।  अपने अध्यात्मिक गुरु के सलाह पर पिछले सात सालों से गोविन्दराम  गरीब कन्याओं के हाथ पीले करवाने का पुनित कार्य करते आ रहें है। और इनका कहना है की यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। 
     इश अवसर पर वर बधू को आशीर्वाद देने के लिए क्षेत्र के कई गन्यमान्य मैयूद थे उनमें-भाजपा के दक्षिणी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष बलराम बिंदल,जैतपुर के मंडल अध्यक्ष मोहित चौकन,मीठापुर के मंडल अध्यक्ष-उदय शंकर मिश्रा,चाचा चौकन,साई एकेडमी से रिंकू शर्मा,संतोष ठाकुर, खुशी राम अवाना ,जगबीर कष्यप,पारस राय,चाचा चौकन ,समाजसेवी लाल बिहारी लाल,जीतेन्द्र वशीष्ठ सहित क्षेत्र के कई पत्रकार भी मौयूद थे।