गोविन्दम सेवार्थ ट्रस्ट का 8वाँ आयोजन
लाल बिहारी लाल
बदरपुर। मीठापुर के समाजसेवी गोविन्दराम की ओर से हर वर्ष की भाँति इस
वर्ष भी गरीब कन्याओं का विवाहोत्सव 10 मार्च 2016 को मीठापुर के गोविंद बेंक्वेट हाल में
धुमधाम से आयोजित की गई। इस आयोजन में दो जोड़ी वर-वधुओं का विवाह समपन्न हुआ। आयुष्मती कुमारी
रेणू सुपुत्री ब्रम्ह प्रकाश का विवाह चिरंजीवी अक्षय के साथ तथा आयुषमती कुमारी
कोमल सुपुत्री लक्ष्मण का विवाह चिरंजीवी प्रकाश के साथ धुमधाम से समपन्न हुआ। इन दोनो
वर-वधुओं के शादी का खर्चा गोविन्द सेवार्थ ट्रस्ट द्वारा वहन किया गया। जिसमें
वर-पधु पक्ष को घोड़ी,बाजा,
,पंडाल, वेदी, जयमाल,वस्त्र सोने एवं चाँदी के तीन-तीन जेवर ,घरेलू वर्तन,पंखा,कुलर,कुर्सी,टेबुल,बेड,सिलाईमशीन
एवं अन्य उपयोगी समान आदी भेंट की गई। इसके अलावे भोजना की भी ब्यवस्था थी। अपने अध्यात्मिक गुरु के सलाह पर पिछले सात
सालों से गोविन्दराम गरीब कन्याओं के हाथ पीले करवाने का पुनित
कार्य करते आ रहें है। और इनका कहना है की यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
इश अवसर पर वर बधू को आशीर्वाद देने के लिए
क्षेत्र के कई गन्यमान्य मैयूद थे उनमें-भाजपा के दक्षिणी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष
बलराम बिंदल,जैतपुर के मंडल अध्यक्ष मोहित चौकन,मीठापुर के मंडल अध्यक्ष-उदय शंकर
मिश्रा,चाचा चौकन,साई एकेडमी से रिंकू शर्मा,संतोष ठाकुर, खुशी राम अवाना ,जगबीर
कष्यप,पारस राय,चाचा चौकन ,समाजसेवी लाल बिहारी लाल,जीतेन्द्र वशीष्ठ सहित क्षेत्र
के कई पत्रकार भी मौयूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें