लाल कला मंच द्वारा प्रेम सिंह भारती शिक्षा रत्न
से सम्मानित
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम
के मीठापुर गांव के ब्याँज स्कूल के शिक्षक
प्रेम सिह भारती को शिक्षक दिवस के अवसर पर लाल कला
मंच की ओर से शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए इन्हें शिक्षक रत्न
सम्मान से सम्मानित किया गया। यह समामान दक्षिणी दिल्ली.नगर निगम के मीठापुर
विद्यालय में दिनांक 6/9/2015 को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया। इन्हे
सम्मान स्वरुप संस्था के अध्यक्ष सोनू गुप्ता एवं सचिव लाल बिहारी लाल द्वारा
प्रशस्ति-पत्र,अंग वस्त्र तथा 1100 रु.मूल्य की पुस्तके भेंट किया गया।इस
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक हरि चरण संत ने किया। वही मंच संचालन शिक्षक
बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सैकड़ो शिक्षक मौयूद थे उनमें प्रमुख
रुप से-सत्य प्रकाश शर्मा,हरिओम शर्मा,डिब्बन लाल शर्मा,आर.एस.यादव,आकाश पागल,मुनीराज
मीणा,जगदीश दिवेदी,उमेश चंद्र आदी । इस अवसर पर बदरपुर शिक्षक वेलफेयर एसोशियशन के
द्वार निगम एवार्ड के लिए प्रेम सिंह भारती,जोनल एवार्ड के लिए- राकेश कुमार, राम
प्रकाश श्रीवास्तव,हरी मोहन मीणा तथा
सेवानिवृति के लिए- लटूरी प्रसाद, एस.पी.शर्मा,एवं ओ.पी. शर्मा आदी को सम्मानित
किया गया।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर 589 स्कूलों में से प्रेम सिहं भारती सहित 35
शिक्षको को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया था।
इन शिक्षकों को निगम द्वारा मेडल एवं 10,000 रु नकद प्रदान किये गये। यह सम्मान
में द.दि.नगर निगम के उप महापौर- कुलदीप सोलंकी एवं शिश्रा समिति के अध्यक्ष यशपाल
आर्य द्वारा दिया गया था।
सचिव लाल कला मंच,नई दिल्ली
फोन -09868163073
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें