आफताब आलम को राजभाषा
सम्मान मिला।
लाल बिहारी लाल
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (टॉलिक), उत्तर मुंबई कार्यालय द्वारा राजभाषा हिंदी के
अधिकारियों व कर्मियों की प्रथम डायरेक्टरी "राजभाषा अधिकारी कोश" व
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज भारत की प्रथम मीडिया व साहित्यिक डायरेक्टरी
"पत्रकारिता कोश" के संपादन तथा नीटी में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन
हेतु "राजभाषा सम्मान" प्रदान किया गया।
मुंबई स्थित केंद्रीय
मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि व दिल्ली
विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक, साहित्यकार एवं भाषाविद् डॉ. पूर्ण सिंह डबास के हाथों
ट्रॉफी, प्रशस्तिपत्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय मात्स्यिकी
शिक्षा संस्थान के निदेशक व टॉलिक के अध्यक्ष डॉ. वजीर एस. लाकड़ा वाला, उप निदेशक (रा.भा.का.) डॉ.
राजेश्वर उनियाल, केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो के केंद्र प्रभारी श्री नरेश कुमार, केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण
उप संस्थान के सहायक निदेशक डॉ. अनंत श्रीमाली व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
हिंदी साहित्य और राजभाषा हिंदी में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए आफताब आलम को
इससे पहले भी अनेक संस्थाओं / संगठनों द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें