दीपक सूफी कह रहे हैं "आ जरा"
लाल बिहारी लाल
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा और हिंदी गीत संगीत दिन प्रतिदिन नई ऊँचाईयों को छू रही है. इसी कड़ी में एक नया नाम जुड़ रहा है नवोदित हिंदी गायक दीपक सूफी का. दीपक सूफी अपना एक नया हिंदी एल्बम लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है "आ जरा" जो दिनेश ग्रोवर प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज हो रही. इसे प्रोड्यूस किया है राधेश्याम ग्रोवर ने. इस एल्बम के गीत को दिल्ली के विभिन्न जगहों पर शूटिंग की गयी है. दीपक के गाए इस गीत को लिखा एवं संगीत से सजाया है विनय कपूर ने. इस एल्बम के निर्देशक दिनेश ग्रोवर हैं वहीं असोसिएट निर्देशक टीवी एवं भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्देशक संजय ऋतुराज. जबकि टेक्नीकल कांसेप्ट अभिषेक भोजपुरिया का है. इस एल्बम के गानों को कोरिओग्राफ किया है देव तोमर ने जबकि कैमरा का कामाल दिखाया है मो. मुसरत व निहाल भगत ने. एल्बम के गानों पर अभिनय किया है प्रमोद देसवाल एवं फरहीन सिद्दीकी ने.
बहुत बढ़िया सर.
जवाब देंहटाएं