तिहार जेल में कविता की बही ब्यार
नई दिल्ली। बज़्म एसुखन और राजिंदर सिंह अरोरा 'दिलदार देहलवी की जानिबसे तिहार की सेंट्रल जेल न. ४ में एकशानदार मुशायरे का आयोजनकिया गया ! इस मुशायरेकी अध्य्क्षता जनाब राजेश चौहान सुपरिंडेंट साहेब ने की और विशिष्ट अतिथि थे जनाब कमर बदरपुरी साहेब! निज़ामतजनाब फैज़ ग़ाज़ीपुरी साहेब ने बहुतही ख़ूबसूरती से की मुशायरे में आमंत्रित शायर थे जनाब अरविन्द असर साहेब,डॉ.गुरविंदर सिंह बंगा, अमरीकसिंह अदब,मोहतरमा नीना सहर, जनाब . फैज़ग़ाज़ीपुरी, अजय अक्स, ए एस. अली खान, इरशाद सिकंदर खान,
श्रोताओं में सभी विचाराधीन कैदी थे और सब ने सभी शायरों को बहुत गौर से सुना और शेर पसंदः आने पर भरपूर दाद दी. जनाब अजय अक्ससाहेब की मज़ाहियाशायरी का सभी ने भरपूर लुत्फ़ उठाया सभी के चेहरों पर मुस्कराहट नज़र आयी ! इस मौकेपर सुपरिंडेंट जनाब राजेश चौहानसाहेब का कहना था की ऐसे प्रोग्राम कैदिओं को मानसिक तनाव से रहत देने के साथ साथ कुछ सन्देश भी देते है ! कैदी कुछ वक़्त के लिएहीसही अपनी गम भूल जाते हैं
प्रस्तुति-लाल बिहारी लाल
मेल-lalkalamunch@rediffmail.com
Phon.-09868163073,7042663073
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें