सोमवार, 8 मई 2017

मन की गीता सहित तीन आध्यात्मिक पुस्तकों का लोकार्पण समपन्न


मन की गीता सहित तीन आध्यात्मिक पुस्तकों का लोकार्पण समपन्न






सोनू गुप्ता

नई दिल्ली।  उतराखंड चम्पावत के बयोवृद्ध लेखक महेश चंद्र सिंह अधिकारी  द्वारा रचित तीन आध्यात्मिक पुस्तकें –मन की गीता, आद्याशक्ति सहस्त्रोत्तर स्त्रोत तथा आरती एवं भजन संग्रह का लोकार्पण वरिष्ठ गजलकारा ड़ा. सीमा गुप्ता, वरिष्ठ साहित्यकार डा. बिक्रम चोपड़ा,दिल्ली रत्न एवं वरिष्ठ साहित्यकार लाल बिहारी लाल, एक्जिम बैंक के हिंदी अधिकारी श्रीमती अर्चना मदान तथा अनुराधा प्रकाशन के संपादक मनमोहन शर्मा शरन द्वारा गांधी शाति प्रतिष्ठान ,नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर साप्ताहिक उत्कर्ष मेल के ताजा अंक का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।
  इस अवसर पर अनुराधा प्रकाशन द्वारा लेखक महेश अधिकारी सहित कई समाजसेवियों जिसमें सर्व श्री रामेश्वर दयाल, अनिल शर्मा, अजस भारद्वाज तथा चारु चंद्र को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर एक सरस कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें- सर्व श्री जसवंत सिंह तंवर,आशुतोष दिवेदी, डा. सरला सिंह, हीरेन्द्र चौधरी, लाल बिहारी लाल,डा.सीमा गुप्ता तथा डा. कृष्णानंद तिवारी आदि नें काब्यपाठ कर सभी श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्चना मदान ने की जबकि मंच संचालन प्रियंका ने।कार्यक्रम के अंत में अनुराधा प्रकाशन के संपादक मनमोहन शर्मा ने सभी अतिथियों एवं आगन्तुको का हार्दिक धन्यावद किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें