मंगलवार, 26 जून 2018

राखी सावंत और सपना चौधरी ने बीसीआर अचीवर्स अवार्ड 2018” में लगाया डांस का तड़का


राखी सावंत और सपना चौधरी ने बीसीआर अचीवर्स अवार्ड 2018” में लगाया डांस का तड़का


लाल बिहारी लाल





नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री व बॉलीवुड सिने रिपोर्टर द्वारा “बीसीआर अचीवर्स अवार्ड 2018″ का आयोजन किया गया, अवार्ड में बॉलीवुड से लेकर समाजसेवी, राजनैतिक व खेल आदि की महान विभूतियों को बीसीआर अचीवर्स अवार्ड २०१८ से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले जी व भजपा के दिल्ली प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी जी और विशेष अतिथि के रूप में समाज सेवी आदर्श बंधू , सुन्दर चौधरी, प्रदीप सोलंकी, पवन चावला, राहुल यादव आदि ने शिरकत की. कार्यक्रम में ग्लैमर का तड़का लगाया अभिनेत्री राखी सावंत, हरयाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने. इसके साथ ही देश-विदेश की महान विभूतियों को म्मानित भी किया गया, एथलिट तरुण दत्ता, डांसर ईशान-प्रीती, कैलाश मासूम, संजीव भाटिया, राजेश चौहान, पीएफटीआई के निदेशक डीके भारद्वाज, अभिनेत्री मुस्कान सय्यद, अभिनेता प्रशांत माथुर, डॉली सोही, पंकज पांडेय, गायक मधु पांडेय, म्यूजिक डायरेक्टर रतन रवानी, अभिनेता सन्देश गौर, अभिनेत्री डॉली सोही, पंजाबी गायक जींद काहलोन, अभिनेता विक्की सिंह, अभिनेत्री कीर्ति अदरकर, ईशान मसीह, प्रीती चावला, शाहिद खान, दीप श्रेष्ठ, विकास सिंह वीरप्पन, निशा, हिना माथुर, डॉ. अंतुल तेवतिया, डॉ. आशीष यादव, डॉ. वीके यादव, भावना शर्मा, कपिल आहूजा, अस्मिता सिंह राजपूत, दीप्ति दिवेदी, आदि, कार्यक्रम में 70 से ज्यादा अवार्डियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पीएफटीआई छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम का जबर्दस्त तड़का लगाया.
कार्यक्रम के आयोजक थे फिल्म निर्माता/निर्देशक अजय शास्त्री जी, शास्त्री फिल्म निर्माता के साथ-साथ बॉलीवुड सिने रिपोर्टर (समाचार पत्र) के संपादक व प्रकाशक भी है. कार्यक्रम के अंत में शास्त्री जी ने अपनी समस्त टीम शिवानी जलोटा, रियाजुद्दीन सैफी, विनीता भारद्वाज, निकिता जेसवानी, मनिंदर सिंह का तहदिल से शुक्रियादा भी किया.
“बीसीआर अवार्ड” समस्त क्षेत्र जैसे समाजसेवक, योग, मॉडल, एजुकेशन, हेल्थकेयर, एंटरटेनमेंट, लिटरेचर, खेल, जर्नलिज्म और मल्टी टैलेंट पर्सनॅलिटी व बॉलीवुड आदि सभी क्षेत्रों में उपलब्धि और ख्याति प्राप्त अतिविशिष्ट व सम्मानित व्यक्तियों (महिला या पुरुष) को अवार्ड से नवाजा जाता है. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें