लाल बिहारी लाल हुए सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित
सोनू गुप्ता
नई दिल्ली। भोजपुरी एवं हिंदी के जाने माने लेखक एंव वाणिज्य तथा उद्योग मंत्रालय,भारत सरकार के औद्योगिक नीति एंव संवर्धन विभाग में वरिष्ठ कार्यालय सहायक के रुप में कार्यरत लाल बिहारी गुप्ता उर्फ लाल को अपने दफ्तर में बेहतर कार्य करने के लिए वरिष्ठ भारतीय प्रसासनिक सेवा के अधिकारी (Sr.IAS) एवं औद्ययोगिक नीति एंव संवर्धन विभाग के सचिव रमेश अभिषेक एंव संयुक्त सचिव अतुल चतुर्वेदी द्वारा एक भब्य समारोह में प्रशंसा पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
श्री लाल को देश के सरकारी एवं गैरसरकारी विभिन्न संस्थाओं द्वारा सैकड़ो सम्मान एंव पुरस्कार मिल चुके है। हाल ही में इनके संपादन में बदरपुर डायरेक्ट्री 2018 आया है जिसे काफी लोगो ने सराहा है। लाल हिंदी सेवी एवं समाजसेवी के रुप में अपनी पहचान बना चुके है। इस अवसर पर कई मित्रों ने इन्हें हार्दिक बधाई दी। उनके दो गीतों –परदेशी एवं सावरिया को रिकार्डिंग्स एम.आई मीडिया से हुई है जिसे स्वर दिया है गायिका अनिता तालुकदार ने जो बाजार में बहुत ही जल्द आने वाला है। 2017 में भी एम.आई मीडिया से कजरी एवं मैया मेरी आया छा जिसे स्वर दिया था सरिता साज तथा कंचन प्रिया ने। लाल टी.सीरीज,,एच.एम वी,वीनस सहित दर्जनों संगीत कंपनियो को लिए सैकड़ो गीत लिख चुके हैं। इनकी भोजपुरी कविता क्रांति विहार विश्वविद्यालय के बीए(स्नातक) तथा नालंदा औपेन विश्वविद्यालय के एम ए.(स्नातकोतर) पाठ्यक्रम में भी शामिल है। लाल की कई रचनाये विश्व कविता कोष में भी संग्रहित हैं। इनका रचना.यें मंत्रालय की पत्रिका सुगंधी सहित विभिन्न पत्र पकत्रिकाओं तथा कई पोरटल पर भी प्रकाशित होते रहती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें