लाल बिहारी लाल के लिखे कई छठ गीत हुए रिलीज
लाल बिहारी लाल के लिखे गीत महिमा छठ माई के सहित कई छठ गीत हुए रिलीज
सोनू गुप्ता
नई दिल्ली। भोजपुरी हिंदी के लोकप्रिय गीतकार एवं पत्रकार लाल बिहारी लाल के लिखे तीन छठ गीत छठ के पावन मौके पर छठ प्रेमियों के लिए हुए रिलीज। पहला गीत संगीता वर्मा एवं टिंकू बाबा की आवाज में छठी माई के कर तू बरतिया हो जिसमें संगीत मोहन पंडित का है, यह गीत संगीत वर्मा आफिशियल से रिलीज हुआ है। दुसरे गीत जय छटी मईया दिलीप कुशवाहा दिलजले, मन्नत एवं महक की आवाज में,इसमें संगीत अमित दुलारा का है। यह गीत दिलीप कुशवाहा दिलजले आफिशियल से रिलीज हुआ है। तीसरे गीत की बात करे तो मानविता मीडिया से छठ माई के महिमा आपार जिसमें स्वर कमलेश वरुण ने दिया है और संगीत आदर्श वर्मा का है। इसके अलावे लाल बिहारी लाल के लिखे गीत कोसी भरे सिया सुंदरी सुरताल भारत म्यूजिक कंपनी से गजेन्द्र ओझा की आवाज में भी रिलीज हुआ है।
लाल बिहारी लाल के सैकड़ो गीत बाजार में विभिन्न संगीत कंपनियो से निकल चुके है जिसमें दर्जनों गीत सुपर डूपर रहे है। आशा है भोजपुरी प्रेमियों का स्नेह इन गीतो को जरुर मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें