सुमित्रानंदन पन्त की धरती कवियों से गूंजयमान
लाल बिहारी लाल
लाल बिहारी लाल
नई दिल्ली। उतराखण्ड की धरती अल्मोड़ा नगर के चिंतन सभागार में युवा
उत्कर्ष साहित्यिक मंच,दिल्ली के तत्वावधान में “ अखिल भारतीय कवि
सम्मेलन'' रामकिशोर उपाध्याय, अध्यक्ष -युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच,दिल्ली
की अध्यक्षता एवं अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी के मुख्य आथित्य में
आयोजित हुआ |
कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों के द्वारा माँ शारदा के चित्र पर
माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन और विनय विनम्र की में सरस्वती वन्दना से
हुआ |इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न अंचलों से कविता पाठ में कवियों ने
हिस्सा लिया जिनमे प्रमुखत: उत्तराखंड से ललित योगी ,विवेक
चौहान,अमितवर्मा, कान्हा जोशी डा.तेजपाल सिंह, आनंद वल्लभ भट्ट
कु.सृष्टि नेगी ,छात्र नेत्री, प्रेम प्रकाश एवं दिल्ली से-ओमप्रकाश शुक्ल,
संजयगिरी , निर्देश शर्मा तथा उ.प्र.से विनय विनम्र, सुश्री प्रमिला पाण्डेय
आदि प्रमुख थे |
ओम प्रकाश शुक्ल (महमंत्री / युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच,दिल्ली ने
युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच,दिल्ली की अब तक की गतिविधियों पर विस्तार
से प्रकाश डाला | इस अवसर पर कई मीडिया जगत से पत्रकार बन्धु भी
उपस्थित थे |कुमाऊँ वाणी के पत्रकार श्री गोपाल गुरनानी ने सभी आमंत्रित
कविगणों की कविताओं को अलग से अपने चेनल के लिए रिकॉर्ड भी किया |
खचाखच भरे इस सभागार में श्रोताओं के सभी कवियों/कवयित्रियों को बड़े
ध्यान से सुना और उनके उत्कृष्ट काव्य-पाठ पर तालियाँ बजाकर उनका
प्रोत्साहन किया |
इस अवसर पर युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच,दिल्ली की ओर से उत्कृष्ट
काव्य-पाठ के लिए सारस्वत सम्मान से सभी कवियों को नवाजा गया |
*सचिव-लाल कला मंच नई दिल्ली
फोन 09868163073 या 7042663073
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें