सोनू गुप्ता
नई दिल्ली। गाँधी
शांति प्रतिष्ठान में "नवजागरण प्रकाशन" द्वारा कई पुस्तकों का लोकार्पण, काव्य
गोष्ठी एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम
का विधिवत उद्घाटन इग्नू के कुलसचिव प्रो.जीतेन्द्र श्रीवास्तव जी, जे.एन.यू.
के कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार जी, जामिया
मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हिंदी अधिकारी डॉ.राजेश कुमार मांझी, दिल्ली
विश्वविद्यालय से प्रो.पूरनचंद टंडन जी, कवि, लेखक
एवं टीवी एंकर मनोज भावुक एवं रंगकर्मी वीणा वादिनी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम
में नवजागरण प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण हुआ जिसमे- श्रीमती
मिलन सिंह मधुर जी की "मधुर मिलन", डॉ
राजेश मांझी जी की "नदी के आस-पास", बी.के.मिश्रा
जी की "फुहार", डॉ महेश कुमार व्हाइट जी की "समुद्र", केशव
मोहन पाण्डेय,पूजा कौशिक, रचना
चौधरी, इंदुमती मिश्रा एवं तरुणा पुंडीर द्वारा रचित
"पंच पर्णिका" डॉ.ज्योति गुप्ता द्वारा रचित "हिंदी लेखिकाओं की
आत्मकथाएँ" तथा साहित्य से ईतर लाल बिहारी लाल के संपादन में बदरपुर
डायरेक्टी का दूसरा अंक प्रमुख
रहीं।
महिला
दिवस के संदर्भ में
कुछ महिलाओं को "स्त्री शक्ति सम्मान" से सम्मानित किया गया जिसमे तेज़ाब
हमले की शिकार "लक्ष्मी", दृष्टिहीन श्रीमती अजंता पोखरेल एवं अधिवक्ता व
युवा समाजसेवी सुश्री सीमा कुशवाहा । नवजागरण
प्रकाशन की सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तक 'चलो
अब आदमी बना जाये" के रचनाकार "श्री सतीश कुमार श्रीवास्तव जी को बेस्ट
सेलर सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम
का संचालन मनोज भावुक जी ने किया वही काब्य गोष्ठी की शुरुआत नवांकुर कवि तुषार.कुमार की
कविता पाठ से हुई। अन्य कवियों में राजेश
कुमार माँझी, लाल बिहारी लाल,शोभा सचान, जे.पी. दिवेदी,रामबंधु तिवारी, मनोज
भावुक,जे.पी गौतम,डा. ज्योति गुप्ता,डा. मिलन सिंह मधुर,बी.के. मिश्रा, मोहन
मितवा, मिथलेश मैकस,सूर्यजीत मौर्य, प्रदीप सुमनाक्षर,जे.एस. पांडे, सीमा कुशवाहा,
वीणा वादनी चौबे, ,सतीश श्रीवास्तव,मनोज कुमार पांडे आदि रहे । इस काब्यगोष्ठी की
अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं पत्रकार लाल बिहारी लाल ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में लवकांत सिंह लव,
आर.एन .राय का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम
को अंत में धन्यवाद ज्ञापन नव जागरण प्रकाशन के निदेशक राज कुमार अनुरागी ने किया।वही सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन
डा. राजेश मांढी का था।
Sunder,
जवाब देंहटाएंKrutidev to unicode font converter