प्रज्ञा म्यूजिक द्वारा
सरस्वती पूजा पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
सोनू गुप्ता
नई दिल्ली। प्रज्ञा म्यूजिक कंपनी के प्रो. कुमार पंकज द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हंगामा म्यूजिकल ग्रुप के सहयोग से कामना एवं कल्पना एपार्टमेंट , वैशाली सेक्टर -5 गाजियाबाद में किया गया। इस कार्यक्रम में लोक गायक हीरा पाठक, धीरज कुमार , रेनू कश्यप ने अपनी गायिकी से समां बांधा वही झांकी का जिम्मा दीपक-प्रिंस आर्ट ग्रुप द्वारा कई सुंदर –सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया। डब्बू बावंरा मटकावाले ने भी अपनी मटका के माध्यम से कई कामेडी प्रस्तुत की। संगीत पर वादक के रुप में हरीश, सुनिल,मोनू एव अनिल सहयोग कर रहे थे। इसके अलावे गीतकार मोहित माशुम ,लाल बिहारी लाल एंव मुन्ना जी मौयूद थे। इस कार्यक्रम एंव पूजा को सफल बनाने में शुक्ला जी, सक्सेना जी एवं तिवारी जी का अहम रोल रहा। इस कार्क्रम का आनंद सैकड़ो लोगों ने उठाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें