चित्रकार गब्बर "जनपद गौरव सम्मान" से सम्मानित
(डीजीपी सूर्य कुमार शुक्ला ने किया चित्रकार गब्बर को सम्मानित)
लाल बिहारी लाल
नई दिल्ली । आज कल अपनी कू्ची से कैनवास पर रंग भरके व चावल से विभिन्न प्रकार की कलाकृति बनाकर सबके दिलों पर जगह बनाने वाले चित्रकार को नव वर्ष पर रायवरेली जिले मे आयोजित कार्यक्रम मे विभिन्न क्षेत्र की तमाम हस्तियों सहित सम्मानित किया गया । क्षेत्र के चांदा गॉव निवासी चित्रकार गब्बर को जिले मे सदभाव संगम 2018 के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम मे "जनपद गौरव सम्मान" से नवाजा गया । यह जनपद गौरव सम्मान उन्हे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डी.जी.पी होमगार्ड उ.प्र सूर्य कुमार शुक्ला, प्रभात रंजन, डॉ रहीस सिंह, व कार्यक्रम के आयोजक धीरज श्रीवास्तव ने प्रदान किया । सम्मान उन्हे कला के क्षेत्र मे किए जा रहे सराहनीय कार्यों व इतनी कम उम्र मे लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड मे नाम दर्ज कराकर जनपद का नाम रोशन करने के लिए दिया गया है ।
-------------
चित्रकार गब्बर ने डीजीपी को भेंट की स्केच, जमकर हुई तारिफ
-------------
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजीपी होमगार्ड उ.प्र सूर्य कुमार शुक्ला को चित्रकार गब्बर सिंह ने अपनी बनाई एक स्केच भेंट की । जिसे देखकर डीजीपी सहित मंच पर उपस्थित लोगों व कार्यक्रम मे आये तमाम लोगों खूब ने मुक्त कंठ से चित्रकार की खूब प्रसंसा की । इसी दौरान ही कार्यक्रम के आयोजक धीरज श्रीवास्तव को भी उनका एक स्केच भी भेंट किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें