मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

संस्कार भारती गाजियाबाद ने अन्हरिया में हलचल शुरु की

संस्कार भारती गाजियाबाद ने अन्हरिया में हलचल शुरु की

लाल बिहारी लाल



गाजियाबाद।  संस्कार भारती की मासिक संगोष्ठी मे भोजपुरी के शलाका पुरुष आचार्य पाण्डेय कपिल के श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर संस्कार भारती के जे.पी. द्विवेदी, मुख्य अतिथि पूर्वाञ्चल भोजपुरी महासभा के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव और भोजपुरी कवि मनोज भावुक सहित दर्जनों साहित्य प्रेमियों ने  आचार्य पाण्डेय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर हिन्दी और भोजपुरी के मिलन रुपी  संगम यादगार बन गया। आने वाले 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय जी के  जन्मदिन भी कवियो द्वारा मनाने की बात हुई। कवि जयशंकर प्रसाद द्विवेदी आचार्य पाण्डेय कपिल के व्यक्तित्व आ कृतित्व पर अपनी बात रखी और भोजपुरी गीत “अन्हरिया मे हलचल भइल” से अटल जी और महामना मालवीय जी के आपन काव्यांजलि दी । गोष्ठी मे करीब दो दर्जन कवियों ने अपनी-अपनी काव्य सरिता मे सभी को सराबोर किया।

    कवि मनोज भावुक आचार्य पाण्डेय कपिल के साथ अपने अनेक संस्मरणों की चर्चा की । उनके “जीभ बेचारी का करी “आचार्य पाण्डेय कपिल को आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी  के समकक्ष बतलाया । उसके बाद अपनी गजल “तनि तनि” से सभी श्रोताओं का मन मोहनें मे सफल रहे । मुख्य अतिथि अशोक श्रीवास्तव जी अपने भोजपुरी गीत से सभी को गुदगुदाया । अंत मे गोष्ठी के अध्यक्ष  हिन्दी के वरिष्ठ कवि महेश सक्सेना जी अपने गीत और गजल से गोष्ठी को चरम पर पहुंचाया। गोष्ठी के सफल संचालन अदरणीया डॉ तारा गुप्ता अंत तक सभी श्रोताओं को बांधने में कामयाब रही। कूल मिला के संस्कार भारती की यह गोष्ठी बहुतों दिनों तक सभी के जेहन मे बसी रहेगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें