(ब्यंग्य कविता/गीत)
नववर्ष पर नेता जी के चुनावी
घोषणा पत्र
लाल बिहारी लाल
दीजिये वोट सरकार हम बनायेंगे
मिल बांट)2 फिफ्टी-फिफ्टी दोनो
जन खायेंगे
दीजिये वोट सरकार हम बनायेंगे...
घर-घर घुम प्रचार हम करेगे
उनसे बढ़िया हम काम करेगे
युवाओं के खातिर रोजगार हम
बढ़ायेंगे
दीजिये वोट सरकार हम बनायेंगे...
भ्रूण हत्या हो चाहे महिला
सुरक्षा
नियम कानून सबसे लायेंगे अच्छा
कुर्सी को वरना हम यहीं छोड़
जायेगे
दीजिये वोट सरकार हम बनायेंगे...
जन-जन की बात पर काम होगा अपना
युवा बे-रोजगार को दिखायेंगे हम
सपना
भारत को छोड़ नवभारत हम बनायेंगे
दीजिये वोट सरकार हम बनायेंगे...
कालाधन, नोटबंदी,जी.एस.टी ले
आयेंगे
आज के नेता लाल बिहारी को
बुलायेंगे
अब तक ना जो हुआ वही करवायेंगे
दीजिये वोट सरकार हम बनायेंगे...
सचिव-लाल कला मंच,नई दिल्ली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें