बुधवार, 1 जून 2016

विश्व तंबाकू दिवस पर कव्य-गोष्ठी एवं जागरुकता अभियान का आयोजन

विश्व तंबाकू दिवस पर कव्य-गोष्ठी एवं जागरुकता अभियान का आयोजन
posted by लाल बिहारी लाल
नई दिल्ली।सामाजिक संस्था होलिस्टिक अवारनेस मिशन द्वारा विश्व तंबाकू दिवस पर एक कव्य गोष्ठी एवं जागरुकता अभियान का आयोजन मीठापुर में पं. दीनदयाल चेरिटेबुल हांस्पिटल में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया गया। पहले सत्र में कव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वाले कवियों में दिल्लीरत्न लाल बिहारी लाल, जय प्रकाश गौतम, महेन्द्र प्रीतम, के.पी.सिंह कुंवर, नानक चंद,शिव प्रभाकर ओझा,महेश शर्मा आदी ने अपनी-अपनी कविताओं से तंबाकू से होने वाली समस्याओं से बचने की वात कही।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बदरपुर क्षेत्र के विधायक नारायण दत्त शर्मा मुख्य अतिथि , निगम पार्षद/डिप्टी चेयरमैन स्टैंडिग कमेटी (एस.डी.एम.सी) धर्मवीर अवाना विशिष्ट अतिथि, श्री जगदीश चंद्र चेयरमैन, हरि ओम शर्मा वाइस प्रिंसिपल एवं श्री हवलदार सिंह शास्त्री की गरिमामय उपस्थिति रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी पं. शिव दयाल शर्मा ने की । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डां. कृष्ण कुमार तिवारी ने लोगो को तम्बाकू से होने वाली परेशानी को बताते हुए कहा कि एक सिगरेट के धुय़ें में 4000 से ज्यादा घातक रसायन होते है जो शरीर के विभिन्न हिस्सों को क्षतिग्रस्त करते है और 90% मुह के कैंसर तंबाकू के सेवन से ही होते है। अन्य किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की। इस अवसर पर अनेक लोगों ने भविष्य मे किसी भी तरह के नशा सेवन से दूर रहने का संकल्प लिया। इm अवसर पर लाल कला मंच की अध्यक्षा श्रीमती सोनू गुप्ता,आशा श्रीवास्तव,मलखान सैफी,लोक नाथ शुक्ला,मनोज सिंह,भवानी शंकर शुक्ला सहित क्षेत्र के कई गन्यमान्य स्थानीय लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।
इm कार्यक्रम का संचालन डा. कांत ने किया।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें