गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016

सात दिवसीय पुस्तक मेला का शुभारंभ

सात दिवसीय पुस्तक मेला का  शुभारंभ
लाल बिहारी लाल
बदरपुर।  खुशबू विकास सहयोगी समिति  एवं नेशनल बुक  ट्रस्ट के संयुक्त तात्वावधान में  सात दिवसीय पुस्तक प्रोन्नति प्रशिक्षण कार्य़शाला,  संगोष्ठी एवं पुस्तक मेला  का आयोजन बदरपुर क्षेत्र के ताजपुर पहाड़ी स्थित कोसमोस सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा द्वीप प्रज्जवलन से शुरु हुआ।


        इस अवसर पर विभिन्न पुस्तक के प्रकाशकों ने अपनी-अपनी पुस्तकों का प्रदर्शनी लगा रखा है जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो बच्चों ने पुस्तकों का अवलोकन किया तो कुछ ने अपनी-अपनी जरुरत के हिसाब से खरीदा भी। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक राकेश कोहली, अध्यक्ष रक्षपाल शर्मा ,उपाध्यक्ष राम सुमेर 
तिवारी महासचिव अजय सिंह, सहसचिव वीर भान सिंह, ब्यवस्थापक शैलेन्द्र सारस्वत समाजसेवी लाल बिहारी लाल ,गौरव बिन्दल, .पी. मिश्रा  सहित कई गन्य मान्य मौयूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें