सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

भोजपुरी के संवैधानिक दर्जा खातिर जन आंदोलन जरुरी-लाल बिहारी लाल

भोजपुरी को संवैधानिक दर्जा खातिर धऱना सम्पन्न
++++++++++++++++++++++++++++++++++
आंठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग 

लाल बिहारी लाल

नई दिल्ली। अन्त. मातृ दिवस पर भोजपुरी जन जागरण अभियान के तात्वावधान में भोजपुरी भाषा को संविधन के आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन जंतर मंतर पर किया गया।
       भोजपुरी मान्यता आंदोलन के तत्वावधान में  25 करोड़ भोजपुरी भाषियों की लड़ाई पिछले कई वर्षो से जारी है और यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। पिछले धरना में कई सांसदो ने वादा किया था की हम इसके लिए प्रयास करेंगे पर आज वो भी खामोश हो गये है। इस संदर्भ में गृहमंत्री एवं प्रधान मंत्री को भी दो दफा ज्ञापन सौपा जा चुका है। पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इस धरना को कई लोगो ने संबोधित किया जिसमें लाल कला मंच के सचिव लाल बिहारी लाल ने कहा कि इसे जन आदोलन का रुप देना होगा तभी सरकार बाध्य होगी ।पहले भोजपुरी भाषी राज्य सरकारों को भी इसके लिए आगे आना होगा तभी केन्द्र  सरकार पर दबाव बढ़ेगा और इसे मान्यता मिल सकेगी। चम्पारण की धरती से पधारे ड़ा गोरख प्रसाद मस्तान ने कहा कि इस भोजुपरी को जन जन की भाषा बनाना होगा तभी कुछ किया जा सकता है। वही छपरा से पधारे प्रो. प़ृथ्वी राज सिंह ने कहा कि इसे मातृभाषा बनाना होगा होगा तभी सरकार इस ओर ध्यान दे पायेगी। इगनू भोजपुरी अध्ययन केन्द्र के अध्यक्ष प्रो. शत्रुध्न कुमार का कहना है कि इस भाषा को जो सम्मान दे वही वही जन प्रतिनिधि बनाया जाये तथा सरकारी उपेक्षा पर असंतोष जाहिर किया औऱ कहा की इसे विना संबैधिनक दर्जा मिले इसका चहुमुखी विकास नही हो सकता । इस कार्यक्रम के संयोजक  संतोष पटेल ने अपने संबोधन मे कहा कि अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। अब नेताओं को  उनके किए वायदों को उन्हें याद दिलाया जायेगा तथा भविष्य में वही देश पर राज करेगा जो भोजपुरी की वात करेगा। इसके अलावे गुलरेज शहजाद,असम सो मंटू पांडे ,झारखंड से राजेश भोजपुरिया,धनुरधर त्रिपाठी, राजेश माझी,रामाधार पांडे,मिथलेश सिंह, प्रमोद पुरी, बलिदानी भोजपुरीया आदी ने संबोधित किया।

      इस अवसर पर जमशेदपुर से प्रकाशित भोजपुरी मासिक पत्रिका लकीर का अंक-4(फरवरी 2016) का लाल बिहारी लाल,संतोष पटेल,डा. गोरख मस्ताना, राजेश माझी तथा पत्रिका के प्रबंध संपादक राजेश भोजपुरिया आदी द्वारा लोकार्पण किया गया।  
प्रस्तुति-लाल कला मंच,नई दिल्ली
फोन 9868163073//7042663073




रविवार, 14 फ़रवरी 2016

मीठापुर में बेटी रक्षा देश सुरक्षा कार्यक्रम समपन्न

बेटी रक्षा देश सुरक्षा कार्यक्रम समपन्न
लाल बिहारी लाल
बदरपुर। देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं को आगे बढ़ाने की कड़ी में राष्ट्रीय जनशक्ति संघ के मुखिया आलोक श्रीवास्तव ने बेटी रक्षा देश सुरक्षा के तहत मीठापुर चौक पर  जागरुकता फैलाने के लिए एक भब्य कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत के जरीये बेटी बचाने का आहवाहन किया गया। इस जागरुकता अभियान में देश के मशहूर कत्थक नृत्यांगना अणु सिन्हा,बबीता शर्मा ,गायिका-अर्चना शर्मा, ज्योति त्रिपाठी, गायक शिवराम शर्मा ,उदयबीर चौहान आदी के अलावे स्थानीय स्कूल के बच्चियों ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुति से बेटी बचाने का आहवाहन किया।इस अवसर पर आलोक सिन्हा ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि देश में कन्याओं की कमी को दूर किया जा सके।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस के पुर्व संयुक्त आयुक्त उदय सहाय, दक्षिणी-पूर्व जिला के (महिला एवं बाल)  सहायक पुलिस आयुक्त य़शोदा रावत,जैतपुर एवं बदरपुर के  एस.एच.ओ. सुनिल कुमार शर्मा एवं यशबीर सिंह मौयूद थे।



    इस अवसर पर समाजसेवी लाल बिहारी लाल, लाल कला मंच की अध्यक्षा सोनू गुप्ता ,डा. के.के. तिवारी, अलका शर्मा सहित क्षेत्र के हजारो लोगों ने इस जाररुकता अभियान का फायदा उठाया और शपथ लिया की बेटी की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगे।
सचिव- लाल कला मंच,नई दिल्ली

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2016

रविवार, 7 फ़रवरी 2016

सात दिवसीय पुस्तक मेला में कवि सम्मेलन आयोजित

सात दिवसीय पुस्तक मेला में कवि सम्मेलन आयोजित
लाल बिहारी लाल
बदरपुर।  खुशबू विकास सहयोगी समिति  द्वारा नेशनल बुक  ट्रस्ट के सौजन्य से  सात दिवसीय पुस्तक प्रोन्नति प्रशिक्षण कार्य़शाला,  संगोष्ठी एवं पुस्तक मेले का आयोजन के दौरान लाल कला मंच की ओर से बदरपुर क्षेत्र के ताजपुर पहाड़ी स्थित कोसमोस सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
       इस सम्मेलन की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष राकेश कोहली,डा. के.के. तिवारी एवं लाल कला मंच के सचिव लाल बिहारी लाल द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। कवि स्मेलन में शिव प्रभाकर ओझा,लाल बिहारी लाल,जय प्रकाश गौतम ,महेन्द्र प्रीतम,निष्पक्ष बुलंदशहरी,गिरीराज गिरीश,पूर्णिमा अग्रवाल,नानक चंद,इसरार अहमद अजीम आदी ने भाग लिया औऱ अपनी अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया। खूशबू विकास सहयोगी समिति संस्था की ओर से सभी कवियो को एक मोमेंटो और लाल कला मंच की ओर से पुस्तके अतिथियों द्वारा भेंट की गई। इस सम्मेलन का संचालन शिव प्रभाकर ओझा ने किया तथा अध्यक्षता लाल कला मंच की अध्यक्षा सोनू गुप्ता ने की।
    इश अवसर पर खुशबू विकास समिति के उपाध्यक्ष राम सुमेर तिवारी,सह सचिव वीरभान सिंह, ब्यवस्थापक शैलेन्द्र सारस्वत तथा भाई लाल,गजेन्द्र सिंह चौहान, अनिल कुमार जुनेजा ,ओ.पी. मिश्रा सहित क्षेत्र के कई गन्य मान्य मोयूद थे।



     इस सात दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ  दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा 4 फरवरी को द्वीप प्रज्जवलन से शुरु हुआ था।   इस अवसर पर विभिन्न पुस्तक के प्रकाशकों ने अपनी-अपनी पुस्तकों का प्रदर्शनी लगा रखा है जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो बच्चों ने प्रतिदिन पुस्तकों का अवलोकन किया तो कुछ ने अपनी-अपनी जरुरत के हिसाब से किताबें भी खरीदी। इन दिनो बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन भी किया गया । इस कार्यक्रम का समापन 10 फरवरी को पुरस्कार वितरण से होगा।
प्रस्तुति-लाल बिहारी लाल
लेखक एवं सचिव
लाल कला मंच,नई दिल्ली
फोन-09868163073/7042663073

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016

सात दिवसीय पुस्तक मेला का शुभारंभ

सात दिवसीय पुस्तक मेला का  शुभारंभ
लाल बिहारी लाल
बदरपुर।  खुशबू विकास सहयोगी समिति  एवं नेशनल बुक  ट्रस्ट के संयुक्त तात्वावधान में  सात दिवसीय पुस्तक प्रोन्नति प्रशिक्षण कार्य़शाला,  संगोष्ठी एवं पुस्तक मेला  का आयोजन बदरपुर क्षेत्र के ताजपुर पहाड़ी स्थित कोसमोस सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा द्वीप प्रज्जवलन से शुरु हुआ।


        इस अवसर पर विभिन्न पुस्तक के प्रकाशकों ने अपनी-अपनी पुस्तकों का प्रदर्शनी लगा रखा है जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो बच्चों ने पुस्तकों का अवलोकन किया तो कुछ ने अपनी-अपनी जरुरत के हिसाब से खरीदा भी। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक राकेश कोहली, अध्यक्ष रक्षपाल शर्मा ,उपाध्यक्ष राम सुमेर 
तिवारी महासचिव अजय सिंह, सहसचिव वीर भान सिंह, ब्यवस्थापक शैलेन्द्र सारस्वत समाजसेवी लाल बिहारी लाल ,गौरव बिन्दल, .पी. मिश्रा  सहित कई गन्य मान्य मौयूद थे।