ओमनगर में सरदार पटेल कम्पयूटर केन्द्र खुला
पहूँचें लाल बिहारी लाल
बदरपुर। ओम श्री साई मंडल(ओ.एस.एस.एम.)
के अधीन बदरपुर के ओम नगर में सरदार बल्लवभाई पटेल कम्पयूटर शिक्षण संस्थान का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी
गोबिन्दराम आवाना एवं दुर्गा प्रसाद शर्मा ने संयुक्त रुप से किया। इस संस्था के
डायरेक्टर रिंकू शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में गरीब बच्चों के लिए कम शुल्क पर
शिक्षा उपलब्ध कराने की कोई संस्था नही है। इस कमी को दूर करने के लिए ही उन्होंने
इस संस्थान को खोला है।दिल्ली सहित देश के विभिन्न इलाकों में इसकी अनेक शाखायें खोली जायेगी।
फिलहाल इस संस्थान में कम्पयूटर की बेसिक
शिक्षा दी जायेगी ताकि बच्चों अपना रोजी-रोटी का जुगार आसानी से कर सके। यहाँ पर
मात्र 777 रु. में तीन माह का कोर्स कराया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त कौशल जाँच(परीक्षा)
भी होगी उसके उपरान्त दिल्ली सरकार से मान्य प्राप्त प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। गरीब
बच्चों एवं कन्याओं के लिए बिशेष सुविधाये भी दी जा रही है।
इस अवसर पर गोबिन्द राम आवाना,लाल
बिहारी लाल,दूर्गा प्रसाद शर्मा, रीणा शर्मा,श्रेष्ठा देवी,दीपक भाई, सोनू गुप्ता,आशू,
रवि प्रसाद,रवि यादव,विशाल ,बाबूल,संदीप,चाँद,शशांक,अनिल ,बंटी,संतोष जी ,जगबीर कश्यप सहित
कई गन्य मान्य ब्यक्ति मौयूद थे।