लाल कला मंच नें मुंशी प्रेमचंद की जयंती
काब्यगोष्ठी के रुप में मनाई
सोनू गुप्ता
फरीदाबाद। लाल कला मंच,नई दिल्ली की ओर
से मुंशी प्रेमचंद की जयंती काब्यगोष्ठी के रुप में फरीदाबाद के अशोका इंन्केलेव
में मनाई गई। कार्यक्रम का आगाज संस्था के सचिव लाल बिहारी लाल के सरस्वती वंदना-ऐसा
माँ वर दे, विद्या के संग-संग, सुख समृद्धि से, सबको भर दे से हुई। इस
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.बलदेव वंशी ने किया । इसमें दिल्ली एवं फरीदाबाद के
अनेक कवियो एवं साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। इनमें अजय अक्श,विरेन्द्र कमर, आशमा
कौल,लाल बिहारी लाल, जय प्रकाश गौतम,शिव प्रभाकर ओझा,विजय अरोडा,हरेराम समीप,अब्दूल
रहमान मंशूर,हबीब सैफी,ज्योति संग,नागेश चंद्रा सहित कई कवियों ने हिस्सा लिया। अंत में संस्था
के सचिव लाल बिहारी लाल ने सभी कवियों को धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें