मोदी का तिलिस्म कम हुआ-लाल बिहारी लाल
नई दिल्ली। वर्ष
2014 के 16 वीं लोक सभा चुनाव में अच्छे दिन आयेगे और अबकी बार मोदी सरकार के
दो जुमले काफी लोकप्रिय हुये थे और जनता तत्कालिन वर्तमान
सरकार से काफी नराज थी। नतीजतन देश में भाजपा को बहुमत मिला और मोदी की सरकार बनी
और जनता तभी से अच्छे दिनो की आश लगाये बैठी हुई है । परंतु पंजाब ,उतराखंड, बिहार
और अब उ.प्र. ,राजस्थान,एवं गुजरात आदी राज्यों के उपचुनाव के परिणाण देखते
हुए लगता है कि जनता मोदी सरकार को वादों
पर खडी नहीं मान रही है। क्योंकि देश में
महंगाई, बे-रोजगारी एवं भ्रष्टाचार रुपी तीन महादानव आज भी जस के तस मौयूद हैं।
मोदी सरकार ने पिछले दिनों 100 दिन पूरे किये
पर इन 100 दिनों में कोई खास उपलब्धि भी नहीं रही। यहां तक कि इन 100 दिनो में
मोदी मंत्रीमंडल के 15 ऐसे मंत्री है जो अपना विभागो का खांचा तक नही खींच सके जिनका
मोदी जी ने क्लास भी लिया है। उप चुनावों
के नतीजो को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि अब मोदी का तिलिस्म कम हो रहा है।
लाल बिहारी लाल,नई दिल्ली