चौ.फूल सिंह की स्मृति में सिलाई वितरण
गोविन्दम ने दिया विधवाओं को सिलाई मशीन
नई
दिल्ली । विगत कई वर्षों से समाजिक कार्यो में सक्रिय भुमिका निभानेवाले गोविन्द
सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं समाजसेवी गोविन्द राम आवाना ने अपने ताऊ एवं समाजसेवी
स्व. चौ.फूल सिंह के 79 वें पुण्य तिथि पर 5 मई को उनके स्मृति में गत वर्ष की
भांति इस वर्ष भी-फुलवति,शकुंतला,भूदेवी,अंजू,उर्मिला देवी,रमा देवी सहित बदरपुर
विधान सभा क्षेत्र के 31 गरीब,अक्षम विधवाओं को सिलाई मशीन का वितरण एक भव्य
समारोह में गोविन्द बेंकट हाल,स्कूल रोड में गोविन्द राम अवाना,जीतेन्द्र वशिष्ठ,प्रसन्न
आवान,खुशीराम आवान,गीता आवाना,विरम,खेमराज
,एस.पी. सिंह आदि द्वारा किया गया। ताकि
वे अपने कौशल के बल पर जीविकोपार्जन कर सके।
इस
समारोह के मुख्य अतिथि चौ. संजय भाई जोशी(भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री)
एवं महामंडलेश्वर श्री नवल किशोर दास जी थे। अतिथियों ने कहा कि आज भौतिकतावादी
समाज में गोविन्द राम आवान का प्रयास काफी सराहनीय है जो समाज में काफी बढचढ कर
हिस्सा लेते है और समय-समय पर निर्धन एवं गरीब तबकों का आर्थिक सबलता प्रदान करते रहते
है तो कभी गरीब कन्याओं का विवाह करवातें है। सानिध्य-दक्षिणी दिल्ली भाजपा के
अध्यक्ष –बलराम बिंदल एवं उपाध्यक्ष-रवि लोहिया का था। मंच संचालन गोविन्द राम
आवाना ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पिछले कई महिनों से जीतेन्द्र
वशीष्ठ, रिंकू शर्मा एवं प्रदीप आवाना सहित समस्त गोविन्दम परिवार लगा हुआ था।
प्रस्तुति- लाल बिहारी लाल स
सचिव-लाल कला मंच,फोन-09868163073
************************************************************************************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें