अबकी बार मोदी सरकार का जुमला काफी सफल
रहा-लाल बिहारी लाल
नई
दिल्ली। 2009 के लोक सभा चुनाव में कांग्रेस को 198 सीटे जबकि भाजपा को 112 सीटें
मिली थीं। परन्तु इस बार 2014 के लोक सभा चुनाव में परिस्थितिय़ां बिल्कुल उलटी है
। भाजपा आगे है और कांग्रेस पीछे अर्थात कांग्रेस+(यू.पी.ए.) को 61 सीटें जबकि
भाजपा+(एन.डी.ए.) को 335 सीटे मिली।इस तरह भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा
रही है। इस चुनाव में भाजपा की और से अच्छी मिडीया प्रबंधन,भाजपा के बजाये मोदी का
ब्यक्तित्व,गुजरात माँडल की पैमाइस, आन्तरिक कलह को डब्बें में बंद करना,मुस्लिम
वोटो का बिभिन्न पार्टियों को जाना कांग्रेस के लिए भारी परा पर भाजपा के लिए काफी
कारगर सिद्ध हुआ। महंगाई में वर्तमान सरकार की विफलता एवं बेरोजगारी से त्रस्त
जनता के कारण इस सरकार से लोगो के बीच में काफी असंतोष फैल गया था जिससे एंटी कंम्बैंसिंग
फैक्टर काफी काम किया और उपर से मोदी का
नारा कि अच्चे दिन आनेवाले है और अबकी बार मोदी सरकार का जुमला काफी सफल साबित
हुआ।
आनेवाले दिनों में अब देखना है कि मोदी इन दो
जुमलों पर कितने खडे उतरते हैं। अगर सही तरीके से काम करते हैं तो और खडे उतरते हैं तो जनता उन्हे सर आंखो पर
बिठायेगी वरना रेत के भीत की तरह पल में ही जमी दोज कर देगी। फिर इस देश का रखलाला
कौन होगा कहना बडा मुस्किल होगा। इसलिए एक आश बंधी है कि च्छे दिन आने वाले हैं।
प्रस्तुति-सोनू गुप्ता
अध्यक्ष-लाल काला मंच,नई दिल्ली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें