होली पर गोविन्दम में बरसा भाईचारे का रंग-अबीर गुलाल
सोनू गुप्ता
बदरपुर। सामाजिक भाईचारे का पावन
पर्व होली के शुभ अवसर पर बदरपुर के मोलडबंद में गोबिन्दम ट्रस्ट के संस्थापक गोविन्द
राम आवाना के कार्यालय गोविन्दम पर एक भब्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें क्षेत्र के अनेक समाजसेवी ,बुद्धिजीवी एवं गन्यमान्य शामिल हुये । इस अवसर पर होली के पारंपरिक गीतो-रंग बरसे भींजे चुनरवाली रंग
बरसे.......सोने की थाली में जेवना पडोसे खाये गोरी का यार बलम तरसे रंग बरसे....सहित
अनेक गीतों पर बज रहे डी.जे. का आनंद उपस्थित आगन्तुकों ने युवाओं संग उठाया और एक
दुसरे को रंग-अबीर, गुलाल लगाया और गले
मिलकर सामाजिक भाईचारे के पावन पर्व होली को होली की तरह मनाया। गोविनंद राम आवाना
ने सभी आगन्तुकों का स्वागत रंग-अबीर लगाकर किया।
इस अवसर पर समाजसेवी,बुद्धिजीवी-उनमें
जीतेन्द्र बशिष्ठ,रिंकू शर्मा, राम भदौरिया, आतममाराम पांचाल,संजय बिहारी, उदय
मिश्रा, सुखी प्रधान, खुशीराम आवाना, लाल मिश्रा , संजय मिश्रा, सुरज आवाना, कृष्ण
आवाना,मिन्टू शर्मा अमर आवाना, जगबीर कश्यप, फौजूला अंसारी सहित पत्रकारों में
नीतिश चौधरी भरत त्यागी, मनोज सिंह एवं लाल बिहारी लाल आदी सहित सैकडो गन्य मान्य
मौयूद थे अंत में गोविन्द राम आवाना ने आये हुए सभी मेहमाने को धन्यवाद दिया और समाज
में फैले भ्रष्टाचार रुपी दानव को भगाने का निवेदन भी किया ताकि इस समाज को होली
(पवित्र) बनाया जा सके।
इसके साथ ही लेखक एवं समाजसेवीलाल बिहारी लाल
होली के शुभ अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवियो के साथ
लाल बिहारी लाल समाजसेवी चाचा चौकन के साथ
लाल बिहारी लाल समाजसेवी गोविन्द राम आवाना के साथ
लाल बिहारी लाल समाजसेवी जगदीश चंद्गोर शर्विमा के साथ
लाल बिहारी लाल समाजसेवी उमेश चंद्र के साथ
लाल बिहारी लाल समाजसेवी गोविन्द राम आवाना एवं जीतेन्द्र बशिष्ट के साथ
लाल बिहारी लाल समाजसेवी गोविन्द राम आवाना ,भरत त्यागी रिंकू शर्मा एवं अन्य के साथ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें