भोजपुरिया सुरबाज का प्रोमो की शूटिंग समपन्न
लाल बिहारी लाल
नई दिल्ली। भोजपुरी टी.वी. रियलिटी शो भोजपुरिया सुरबाज के प्रोमे की शूटिंग य़ू.एम. स्टूडियों दिल्ली में समपन्न हुई। इसमें भोजपुरिया सुरबाज के तहत भोजपुरी गायक गायिकाओं को सुरों के सरताज के रुप में चयनित किया जायेगा। इसमें कलाकारों को कई चरण के परिक्षाओं से गुजरने के बाद विजेता घोषित किया जायेगा। इस शो का मुख्य उदेश्य देश के कोने-कोने में छिपे हुए य़ुवा प्रतिभागियों को एक सुगम मंच प्रदान करना और उन्हें गुमनामी के पर्दे से बाहर निकाल कर संगीत की दुनिया में स्थापित करना है।
इस प्रोमों की शूटिंग में भाग लेने वाले कलाकारों में गजेन्द्र ओझा,अऱुण अंजाना ,कैलाश ठाकुर,मिलू सिद्दकी,अजय सिंह, रिजवान सैफी,अंजली राणा,त्रिशा, राजू, लाल बिहारी लाल आदि रहे। इस कार्यक्रम के निर्माता अजय प्रताप सिंह एवं दिव्या बत्स,निर्देशक –लियाकत खान,डी.ओ.पी,- विकाश पांडे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें