मंगलवार, 31 अगस्त 2021

भोजपुरिया सुरबाज का प्रोमो की शूटिंग समपन्न

 भोजपुरिया सुरबाज का प्रोमो की शूटिंग समपन्न 



लाल बिहारी लाल

नई दिल्ली। भोजपुरी टी.वी. रियलिटी शो भोजपुरिया सुरबाज के प्रोमे की शूटिंग य़ू.एम. स्टूडियों दिल्ली में समपन्न हुई। इसमें भोजपुरिया सुरबाज के तहत भोजपुरी गायक गायिकाओं को सुरों के सरताज के रुप में चयनित किया जायेगा। इसमें कलाकारों को कई चरण के परिक्षाओं से गुजरने के बाद विजेता घोषित किया जायेगा। इस शो का मुख्य उदेश्य देश के कोने-कोने में छिपे हुए य़ुवा प्रतिभागियों को एक सुगम मंच प्रदान करना और उन्हें गुमनामी के पर्दे से बाहर निकाल कर संगीत की दुनिया में स्थापित करना है।

इस प्रोमों की शूटिंग  में भाग लेने वाले कलाकारों में गजेन्द्र ओझा,अऱुण अंजाना ,कैलाश ठाकुर,मिलू सिद्दकी,अजय सिंह, रिजवान सैफी,अंजली राणा,त्रिशा, राजू, लाल बिहारी लाल आदि रहे। इस कार्यक्रम के निर्माता अजय प्रताप सिंह एवं दिव्या बत्स,निर्देशक –लियाकत खान,डी.ओ.पी,- विकाश पांडे हैं।

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

जागो हिन्दू जागो गीत का शूटिंग समपन्न

 ओज गीत जागो हिन्दू जागो का शूटिंग समपन्न

सोनू गुप्ता



नई दिल्ली। सुहाना फिल्मस के लिए  हिन्दी भोजपुरी के जानेमाने गीतकार एवं पत्रकार लाल बिहारी लाल के लिखे ओज गीत “जागो हिन्दू जागो” एवं शिवदास भोजपुरिया के लिखे  “राम भजन” का शूटिंग समपन्न हुआ। इस शूटिंग की  शुरुआत साई लीला ग्राउंड में एम.सी. डी. मध्य क्षेत्र के चेयर मैन के. के. शुक्ला ने नारियल तोड़कर की इसके बाद गणेश वंदना के उपरांत जय श्रीराम की करतल ध्वनि से शुरुआत हुई। इन दोनों गीतों को स्वर दिया है गायक दिलीप कुशवाहा दिलजले ने एवं निर्देशन किया है बृजेश कुमार एवं कैरियोग्राफी का काम विक्की ने संभाला है।

  

      इस शूटिंग में भाग लेने वाले कलाकारों में दिलीप कुशवाहा दिलजले,राजकुमार अग्रवाल, लाल बिहारी लाल,दिनेश कुमार,संजय सक्सेना,मोनू कुमार,करतार भड़ाना,गौतम जहरीला, नितिन ठाकुर,चेतन ध्यानी,दीपक वर्मा,नवल किशोर,संदीप मिश्रा,नंदन ठाकुर,अखिलेश सिंह, मन्नत तथा महक आदि ने भाग लिया। ओज गीत जागो ग्राहक जागो स्वतंत्रता दिवस के पहले ही बाजार में श्रोताओं के लिए रिलीज होगा।