बुधवार, 24 अप्रैल 2019

लाल बिहारी लाल का लिखा गीत मैं भी चौकीदार हूं रिलीज हुआ



लाल बिहारी लाल का लिखा गीत दिलीप कुशवाहा ने  गाया मैं भी चौकीदार हूं


सोनू गुप्ता
नई दिल्ली । हिन्दी औऱ भोजपुरी के लोकप्रिय गीतकार लाल बिहारी लाल का लिखा हुआ गीत मैं भी चौकीदार हूं दिलीप कुशवाहा दिलजले की आवाज में आदि श्री भोजपुरी फिल्मस से रिलीज हुआ। एक तरफ जहां देश में मैं भी चौकीदार हूं का कैंपेन भाजपा के पी.एम नरेन्द्र  मोदी द्वारा चलाया जा रहा है । इसी कड़ी को लाल बिहारी लाल ने आगे बढ़ाया है और भोजपुरी में लुखा है मैं भी चौकीदार हूं । लाल बिहारी लाल का लिखा हुआ लोक गीत हाल ही में महान म्यूजिक कंपनी से सिन्टू प्रेमी की आवाज में ओढ़निया वाली अईह आया है वही नवरातें में  माता का भजन अविनाश सिंह की आवाज में मोर मईया हई सुकुमार हो.. आया है । श्री लाल के लिखे गीत पिछले दिनो हेमराज एवं संध्या संगम की आवाज में मेरा मरद माना किया है आया था। सन 2019  में अभी तक 5 होली  गीत सहित दर्जनों गीत रिलीज हो चुके है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें