स्वतंत्रता दिवस पर लाल बिहारी लाल सम्मानित
+++++++++++++++++++++++++++++++++
रवि शंकर
नई दिल्ली। 72 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत
सरकार के उपक्रम पवन हंस लि. के मुख्यालय नोयडा में झंडोतोलन के बाद एक कवि
सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस कवि सम्मेलन में लाल कला मंच,नई दिल्ली के सचिव,लेखक एवं कवि लाल बिहारी लाल, सुश्री
रश्मी भारद्वाज एंव नवल सिंह निशांत ने भाग लिया । इस अवसर पर तीनों कवियों ने एक से बढ़कर एक ओज की
कवितायें सुनाई। जिसमें संस्था के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने कविताओं का
भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में पवन
हंस लि. के अध्यक्ष एंव प्रबंध निदेशक डा. बी.पी. शर्मा ने तीनो कवियों को मोमेंटो
एंव 1100 रु. के चेक देकर सम्मानित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें