बुधवार, 21 जून 2017

परिवारिक फिल्म ‘प्रेम प्यार में' सेंसर में

परिवारिक फिल्म प्रेम प्यार में' सेंसर में 
लाल बिहारी लाल

नई दिल्ली। एनसीएस फिल्म्स्, रंग बिहारी गिरी प्रस्तुत, कृष्ण मोहन सिंह कृत, पप्पू भारती का पारिवारिक भोजपुरी फिल्म प्रेम प्यार मेंबन कर तैयार है, और बहूत जल्द आप दर्शकों के सामने प्रदर्शित होने जा रही है। इस की शूटिंग बिहार के बहुचर्चित क्षेत्र में हुई है। यह फिल्म भोजपुरी माटी की कई ऐसे पहलुओं को दर्शाएगी जो अबतक अछुता रहा है और जिन्हें हमारा भोजपुरिया समाज पीछे छोड़ता जा रहा है। इस फिल्म की कहानी पारिवारिक और सामाजिक मुल्यों पर  आधारित हैं और साफ-सुथरी तरीके से फिल्माया गया है। इसके गीत मधुर कर्ण प्रिये एवम् पुरे परिवार के साथ सुनने लायक हैं। भोजपुरी परम्परा को ध्यान में रख कर इस फिल्म को बनाया गया है ताकि भोजपुरीया दर्शक पुरे परिवार के साथ इस फिल्म का आनंद उठा सकें। 
   प्रेम, हास्य और पारिवारिक ड्रामा सहित बहुत कुछ देखने को मिलेगा। इस फिल्म में कहानी और गीत रास बिहारी के हैं। संगीतकार हैं नागेन्द्र नृपांशु। इस फिल्म में गीत मो. अजीज, आलोक कुमार, प्रतिभा सिंह, रेनू गिरी भारती, कुमार सुरजीत, आदिति मुखर्जी एवम मोहना गांगुली ने गाया है। इसमें सहायक निर्माता सोनाली जोशी एवम शुभम अमन तथा निर्माता रंग बिहारी गिरी और निर्देशक पप्पू- भारती हैं। छायाकार प्रबल दत्ता, रूपसज्जा सपन दास, नृत्य राजेश गिरी राजेश, संकलन एम सुस्मित, निर्माण प्रबंधक गुड्डू सिंह। इसमे मुख्य कलाकार कुणाल सिंह, प्रतिभा सिंह, सूर्या रवि, प्रेम सिंह, घनश्याम मिश्रा, रमेश गिरी, विजय राय तथा नवोदित कलाकार हेमंत और बाॅबी परवीन हैं।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें