दो-दो दीप जलायें आज
**लाल बिहारी लाल
**लाल बिहारी लाल
दो-दो दीप जलायें आज
खुशियों बरसे सारी रात I
एक दीप हो अपने लिये
दूजे हो पडोसी के हाथ
एक दीप दीन-दुखियो खातिर
दूजे हो अमिरों के साथ ।
दो-दो दीप जलायें आज......
एक दीप से दूर अंधेरा
दूजे करे भाईचारे की बात
एक दीप से रौशन घर–आंगन
दूजे से रौशन जग-संसार।
दो-दो दीप जलायें आज......
एक दीप से जले बुराई
दूजे से फैले अच्छाई
आस-पास हो साफ सफाई
दिग-दिगंत फैले यह बात
दो-दो दीप जलायें आज.......
एक तो दूर पटाखों से
दूजे दूर चीनी लाइटों से
दीप जलायें मिट्टी का
दे “लाल” को ये सौगात
दो-दो दीप जलायें आज......
सचिव-लाल कला मंच,नई दिल्ली-44
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें