गुरुवार, 16 अप्रैल 2015

श्री कवँरपाल का 75 वाँ जन्मदिन धूम-धाम से मनाया ।

श्री कवँरपाल  का 75 वाँ जन्मदिन धूम-धाम से  मनाया।
लाल बिहारी लाल
नई दिलली। अखिल भारतीय जाटव महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली शिक्षा निदेशालय से सेवा निवृत  श्री कवँरपाल जी का 75वाँ जन्मदिवस धूम-धाम से बदरपुर के लखपत कालोनी में मनाया गया। इस आवसर पर बसपा के दक्षिणी दिल्ली के प्रभारी सिद्धांत गौतम,बसपा के बदरपुर विधान सभा के प्रभारी विजय प्रकाश ,समाजसेवी आत्माराम पांचाल ,समाजसेवी एवं लेखक लाल बिहारी लाल सहित सैकडो लोग ने इन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये दी। उनमें मुख्य रुप से कुवंर पाल,बेद प्रकाश,के.एल. सागर,बी..आर. सोनी, ददन कुमार,इन्द्रदेव कुशवाहा,बी.एस. चौहान आदि गन्य मान्य  मौयूद थे। इस आवसर पर लाल कला मंच के सचिव लाल बिहारी लाल एवं बी.आर. सोनी द्वारा शाल ओढाकर इन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई।
  इसके आलावे बाबा भीम राव अंबेडकर साहब को भी कार्यक्रम के शुरुआत में माल्यार्पण किया गया। तथा उनके बतायो हुए पद चिन्हो पर चलने के लिए चर्चा किया गया ताकि भारत के भविष्य को आधुनिक बनाया जा सके। एवं शिक्षा , संगठन एवं संघर्ष के अनुरुप काम हो सके।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें