लाडली फांउडेशन द्वारा 51 गरीब कन्याओं की शादी समपन्न
लाल बिहारी लाल
नई दिल्ली। लाडली फांउडेशन
ट्रस्ट ,नई
दिल्ली द्वारा आयोजित 51 गरीब कन्याओं की शादी को छतरपुर मंदिर के प्रागन में आयोजित की गई। इस अवसर पर हमारा
मैट्रो की ओर से लाल बिहारी लाल ने भी इस
शादी में हाथ बटाने पहूँचे थे।। इनके अलावे बदरपुर से समाजसेवी आत्माराम पाचाल,,तेजी
पांचाल,अखिलेख
सिंह,ददन कुमार एवं दूबे जी भी उपस्थित थे। आत्माराम पांचाल संस्था के बदरपुर के
प्रभारी एवं सहयोगी भी है। इस अवसर पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शिला दीक्षित,भाजपा
के सीडर एवं मिस यूनीवर्स रुबी यादव,दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालिवाल,सहित कई गन्य मान्य
हस्तिया भी मौयूद थी। इस अवसर पर विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली सहित विभिन्न प्रदेशों के 51 जोड़ा ने हिस्सा लिया। बदरपुर से 3 जोड़ा
ने हिस्सा लिया जो क्रमशः पाडाल संख्य़ा -11 में गगन संग अवन्तिका,पाडाल संख्या-12
में गीता संग राकेश गिरी तथा पांडाल संख्या-38 में सुखवती संग राजकुमार का विवाह हजारों
लोगों की उपस्थिति में भब्य औऱ सामूहिक रुप से संपन्न हुआ।
इसमें संस्था की ओर से प्रत्येक गरीब वर बधु
की ओर से 5100 रु नकद तथा एक लाख रुपये की समान दी गई जिसमें सोनें का रिंग, चाँदी
की पाजेब तथा उषा की सिलाई मशीन एवं स्टील की आलमिरा आदी सहित बर-वधू को कपड़ा
शामिल है।अन्त में संस्था के अध्यक्ष
देवेन्द्र गुप्ता ने आये हुए सभी अतिथियों व सहयोगियो को हार्दिक धन्यवाद दिया।
प्रस्तुति-सोनू गुप्ता
अध्यक्ष-लाल कला मंच,नई दिल्ली
फओन -09868163073